Advertisement

PNB घोटाला: कांग्रेस के आरोपों पर कानून मंत्री का पलटवार, 10 बड़ी बातें

पीएनबी घोटाले पर विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रवि शंकर प्रसाद ने साफ-साफ कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. इस घोटाले में शामिल दोषी को सजा दी जाएगी.

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

सरकार की ओर से पीएनबी घोटाले पर विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. रवि शंकर प्रसाद ने साफ-साफ कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है. इस घोटाले में शामिल दोषी को सजा दी जाएगी. रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार मामले में दोषियों के पद और कद को ध्यान में रखे बगैर सजा सुनिश्चित करेगी. पढ़िए उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस की 10 बड़ी बातें...

Advertisement

01- बैंकिंग सिस्टम को जिस किसी ने भी बाईपास किया है, चाहे वो कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो, उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

02- ईडी की छापेमारी में अबतक 1300 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. नीरव मोदी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है.

03- कांग्रेस की ओर से 'छोटा मोदी' जैसे शब्द का इस्तेमाल निंदनीय है. पूरे देश में बहुत से लोग जिनका सरनेम मोदी होगा. यह कहना उन सबके लिए अपमान की बात है. चुनाव हारते-हारते कांग्रेस राजनीतिक शालीनता की हदें पार कर चुकी है.

04- दावोस में नीरव मोदी का जो फोटो दिखाया गया वह प्रधानमंत्री के डेलिगेशन का हिस्सा नहीं था. नीरव मोदी अपने आप से दावोस गए थे. इस दौरान उनकी पीएम से कोई मुलाकात नहीं हुई.

05- कांग्रेस पार्टी फोटो की राजनीति बंद करे, वरना गीतांजलि के मालिक मेहरूल चौकसी के साथ उनके नेताओं के बहुत से फोटो हमारे पास भी हैं.

Advertisement

06- कांग्रेस नेता शहजाद पूनावाला ने ही ट्वीट किया है कि सितंबर 2013 में दिल्ली में हुए नीरव मोदी के प्रोग्राम में खुद राहुल गांधी गए थे.

07- प्रधानमंत्री मोदी ने साफ तौर से कहा कि हमारी सरकार के दौरान कोई भी लोन एनपीए नहीं हुआ है. हमको जो कुछ मिला है वह यूपीए की सरकार की विरासत है.

08- विजय माल्या के बारे में कांग्रेस हमसे सवाल कांग्रेस कर रही है जबकि खुद माल्या ने मनमोहन सिंह को धन्यवाद किया था.

09- देश के अंदर कांग्रेस की सरकार में बड़े-बड़े घोटाले हुए. कांग्रेस ने अपने समय में कभी भी किसी घोटाले की जांच ईमानदारी से नहीं होने दी. जब हमको जानकारी मिली तो हमने इस मामले में पूरी कार्रवाई की है.

10- जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों पर पत्थर फेंकना बंद करें. सरकार ईमानदारी के साथ काम कर रही है. इस मामले में भी किसी को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement