Advertisement

PNB महाघोटालाः ED और CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई, पढ़िए अब तक के 10 बड़े अपडेट

शुक्रवार को ED ने PNB महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया. साथ ही देशभर में उसके 35 अलग ठिकानों पर छापेमारी की और 549 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली. मामले में अब तक कुल 5,649 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

ED और CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई ED और CBI की ताबड़तोड़ कार्रवाई
राम कृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 17 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

PNB महाघोटाले मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की ताबड़तोड़ कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही. शुक्रवार को ED ने PNB महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया. साथ ही देशभर में उसके 35 अलग ठिकानों पर छापेमारी की और 549 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त कर ली. मामले में अब तक कुल 5,649 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

Advertisement

इस महाघपला के सामने आने के बाद से देश में सियासी घमासान भी जारी है. मामले के आरोपी नीरव मोदी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर सामने आने के बाद से कांग्रेस हमलावर हो गई है. वहीं, मोदी सरकार इसको यूपीए सरकार का पाप करार दे रही है. केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के बाद शुक्रवार को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सफाई दी. साथ ही कांग्रेस पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि यह कॉमन वेल्थ गेम और 2जी घोटाला की तरह सरकारी घोटाला नहीं हैं. यह बैंक के स्तर पर हुआ घोटाला है.

उन्होंने कहा कि यह घोटाला मोदी सरकार के समय में नहीं, बल्कि यूपीए सरकार के समय हुआ. मोदी सरकार ने तो इसका खुलासा किया है. जावड़ेकर ने कहा कि यह महाघोटाला सामने आने के बाद मोदी सरकार ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की. शुक्रवार तक इस PNB महाघोटाले में क्या-क्या हुआ? जानिए अब तक के बड़े अपडेट...

Advertisement

अब तक के बड़े अपडेट

1. CBI ने शुक्रवार को मामले में PNB के दो अधिकारी गोकुलनाथ शेट्टी और मनोज हेमंत करात के खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज की. इन पर घोटाले में शामिल कंपनियों के साथ मिलकर घोटाले को अंजाम देने के आरोप हैं.

2. इस घोटाले को लेकर पीएनबी अब तक अपने 18 कर्मचारियों को निलंबित कर चुका है.

3. ED ने PNB महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया. ED ने यह नया केस CBI की दूसरी FIR के आधार पर दर्ज किया है.

4. ED ने शुक्रवार को ही देशभर में नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के 35 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की और 549 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की. मामले में अब तक कुल 5649 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जा चुकी है.

5. नीरव मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ ED की छापेमारी देश के 11 राज्यों में स्थित उनके ठिकानों पर की गई. इस दौरान जांच एजेंसी ने 29 अचल संपत्तियों की सूची भी बरामद की है. नीरव मोदी और उनकी कंपनी की इस संपत्ति की सूची CBDT से मिली है.

6. ED ने नीरव मोदी , उसकी पत्नी, भाई और मेहुल चोकसे को फिर से समन जारी करने की तैयारी कर ली है. इससे  पहले इन चारों के खिलाफ ED की ओर से जारी समन की अवधि शुक्रवार को समाप्त हो गई. इनको मुंबई ऑफिस में पेश होने को कहा गया था.

Advertisement

7. शुक्रवार को ही विदेश मंत्रालय ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का पासपोर्ट चार सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया. साथ ही नीरव मोदी को इस बात का जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया कि आखिर उसका पासपोर्ट क्यों न रद्द किया जाए?

8. आयकर (IT) विभाग ने नीरव मोदी की 29 संपत्तियों और 105 बैंक खातों को अटैच किया.

9. शुक्रवार को आयकर (IT) विभाग के अधिकारियों ने मुंबई के काला घोड़ा स्थित नीरव मोदी के बूटीक के बाहर एक नोटिस भी चिपकाया है.

10. गुरुवार को ED ने नीरव मोदी और गीतांजलि जेम्स के 17 ठिकानों पर छापेमारी की थी और 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement