Advertisement

PNB SCAM: मेहुल चोकसी का बहाना- तबीयत खराब, 41 घंटे का सफर कर भारत नहीं आ सकता

mehul choksi pnb scam हजारों करोड़ का बैंक फ्रॉड करने वाले मेहुल चोकसी ने जांच कर रही ईडी को जवाब दिया है कि उसकी तबीयत खराब है, इसलिए 41 घंटे की यात्रा कर भारत नहीं आ सकता.

Mehul Choksi Mehul Choksi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

इंटरपोल (Interpol) द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल किया है. चोकसी ने कोर्ट में दिए गए अपने जवाब में बताया कि उनकी सेहत सही नहीं है, जिसके चलते वह भारत आने के लिए 41 घंटे की यात्रा नहीं कर सकता है. मेहुल चोकसी का ये जवाब हाल ही में सीबीआई की मांग पर इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद आया है.

Advertisement

पीएनबी का 13 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज लेकर फरार होने वाले नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच चल रही है. ईडी को भेजे गए जवाब में मेहुल चोकसी ने बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब है. मेहुल चोकसी ने ईडी पर उनकी सेहत की जानकारी न देने और बरगलाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा मेहुल चोकसी ने ये भी कहा है कि वह लगातार बैंक के संपर्क में है और केस को सुलझाने की कोशिश कर रहा है.

इंटरपोल ने जारी किया है रेड कॉर्नर नोटिस

इंटरपोल ने भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ दिसंबर के दूसरे हफ्ते में रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था. यह नोटिस सीबीआई की अपील के बाद जारी किया गया. यह नोटिस जारी होने के बाद मेहुल चोकसी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है. अब उसे इंटरपोल के 192 सदस्य देशों में से कोई भी देश गिरफ्तार कर सकता है, जिसके बाद उसके प्रत्यर्पण या निर्वासन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.

Advertisement

इससे पहले फरवरी 2018 में नीरव मोदी व मेहुल चोकसी के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. बता दें कि मेहुल चोकसी गीतांजलि ग्रुप का चेयमैन है और उसने एंटीगुआ में शरण ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement