Advertisement

क्या अभिनंदन की बहन ने लिखी है ये वायरल कविता? जानिए सच

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन पर लिखी गई एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसके बारे में कहा जा रहा है कि यह कविता उनकी बहन ने लिखी है.

वायरल हुई कविता (ट्विटर) वायरल हुई कविता (ट्विटर)
मोहित पारीक
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की आज पाकिस्तान से रिहाई होनी है. अभिनंदन की रिहाई की घोषणा के बाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक लोग अभिनंदन के स्वागत में जुटे हैं. इसी बीच एक इमोशनल कविता भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक भाई के रूप में एक एयर फोर्स जवान (अभिनंदन) की तारीफ की गई है.

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि अभिनंदन की बहन ने इस कविता को लिखा है और उसे शेयर किया जा रहा है. इस कविता में अभिनंदन से जोड़ा गया है और उनके पराक्रम की कहानी को बताया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कविता का शीर्षक 'My brother with a bloodied nose है. इस कविता के बारे में कहा गया है कि इसे अभिनंदन की बहन अदिति ने लिखी है.

हालांकि यह कविता अभिनंदन की बहन द्वारा नहीं लिखा गया है, बल्कि इसे वरुण राम अय्यर ने लिखा है, जिन्होंने इस कविता तो 27 फरवरी को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था. उस वक्त से यह कविता सोशल मीडिया पर वायरल है. वरुण ने अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है, ' मेरा नाम वरुण है और मैं इस कविता का लेखक हूं. (आप इसे मेरी फेसबुक वॉल से सत्यापित कर सकते हैं, जहां यह पहली बार प्रकाशित हुआ था). मुझे पता चला है कि फेसबुक और वॉट्सएप पर इस कविता का क्रेडिट किसी और को दे रहे हैं.

Advertisement

विंग कमांडर अभि‍नंदन को अपना सेल्यूट, संदेश यहां पोस्ट करें

गौरतलब है कि 27 फरवरी को पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई देते हुए विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 से पैराशूट से छलांग लगा दी और वो पीओके की जमीन पर पहूंच गए थे. पाकिस्तानी फौज ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था. हालांकि बाद में इमरान खान ने कहा कि वो शुक्रवार को अभिनंदन को रिहा कर देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement