Advertisement

पीओके की मुस्लिम कॉन्फ्रेंस ने 24 नवंबर को LoC पार करने का किया ऐलान

पाक अधिकृत कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सरदार आतिक अहमद खान ने रविवार को घोषणा की है कि वह 24 नवंबर को नियंत्रण रेखा से कश्मीर की तरफ मार्च करेंगे.

नियंत्रण रेखा के पार आएगी मुस्लिम कॉन्फ्रेंस की रैली नियंत्रण रेखा के पार आएगी मुस्लिम कॉन्फ्रेंस की रैली
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 11:23 PM IST

पाक अधिकृत कश्मीर के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सरदार आतिक अहमद खान ने रविवार को घोषणा की है कि वह 24 नवंबर को नियंत्रण रेखा से कश्मीर की तरफ मार्च करेंगे.

बैठक को संबोधित करते हुए अहमद ने कहा कि रैली में शामिल लोग पुंछ और मीरपुर समेत तीन जगहों से कश्मीर में प्रवेश करेंगे. उन्होंने कहा कि वो कश्मीर के अन्य दलों को भी रैली में शामिल करने पर बात करेंगे.

Advertisement

PoK के पूर्व प्रधानमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वो नियंत्रण रेखा से कश्मीर की ओर आगे बढ़े और इस तरह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को भारत की ओर से किए जा रहे अत्याचारों के बारे में बताएं. उनका कहना है कि 1958 में पहली बार जब मुस्लिम कॉन्फ्रेंस ने कश्मीर के लोगों से हमदर्दी जताई थी उसे नेहरू ने अपनी जिंदगी का सबसे मुश्किल दिन करार दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement