बाबुल सुप्रियो के खिलाफ दो FIR दर्ज, पैर तोड़ने की दी थी धमकी

केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ एक एफआईआर बर्नपुर रेलवे स्टेशन में दर्ज की गई है जबकि दूसरी एफआईआर आसनसोल दक्षिण पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है.

Advertisement
बाबुल सुप्रियो बाबुल सुप्रियो

परमीता शर्मा / इंद्रजीत कुंडू

  • नई दिल्ली,
  • 19 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:57 PM IST

केंद्रीय राज्यमंत्री बाबुल सुप्रियो के खिलाफ उनके लोकसभा क्षेत्र आसनसोल में दो एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं. मंगलवार को दिव्यांगों के लिए आयोजित कार्यक्रम में बाबुल सुप्रियो ने एक शख्स को टांग तोड़ने की धमकी दी थी जिसके चलते उनके खिलाफ यह एफआईआर दर्ज की गई है.

एक एफआईआर बर्नपुर रेलवे स्टेशन में दर्ज की गई है जबकि दूसरी एफआईआर आसनसोल दक्षिण पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है. उनके खिलाफ दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि,'माननीय मंत्री का व्यवहार और उनके द्वारा दी गई धमकी को कानूनी रूप से निपटाया जाना चाहिए.'

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को बाबुल सुप्रियो ने आसनसोल में दिव्यांगो को लिए आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान वो एक शख्स को धमकी देते नजर आए. उन्होंने एक शख्स की तरफ इशारा करते हुए पूछा कि क्या हुआ भाईसाहब आपको कोई तकलीफ है? इसके बाद उसे धमकी देते हुए कहा कि मैं आपकी एक टांग तोड़ सकता हूं, आप यहां साइड में आकर खड़े हो जाइए. इसके बाद सुप्रियो यहीं नहीं रुके, उन्होंने वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों से कहा कि अगर अगली बार ये यहां से हिलते हैं तो आप इनका एक पैर खोल लेना, मैं इन्हें एक-एक लाठी दे दूंगा.

बाबुल सुप्रियो का सफाई देने से इंकार

बाबुल सुप्रियो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आया जिसपर लोगों ने जमकर अपना गुस्सा निकाला. इस विवाद के बारे में जब बाबुल सुप्रियो से पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'लोग मुझे जानते हैं, मुझे किसी तरह की सफाई देने की जरूरत नहीं है. चीजों को हैंडल करने का मेरा अपना तरीका है. मैंने यह बात मजाक में कही थी. इसमें विवाद खड़ा करने का कोई फायदा नहीं है.'

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement