Advertisement

BSF की मीटिंग के दौरान चला पोर्न वीडियो, सख्त कार्रवाई के आदेश

पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ के 77वें बटालियन के मीटिंग में पोर्न वीडियो चल गया. शनिवार करीब 2 दर्जन बोर्डर सिक्योर्टी फोर्स के जवान सालान मीटिंग के लिए पहुंचे थें. सारे जवान एक मोटिवेशनल वीडियो देखने के लिए बैठे थें.

BSF के जवान BSF के जवान
संदीप कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2017,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

पंजाब के फिरोजपुर में बीएसएफ के 77वें बटालियन के मीटिंग में पोर्न वीडियो चल गया. शनिवार करीब 2 दर्जन बोर्डर सिक्योर्टी फोर्स के जवान सालान मीटिंग के लिए पहुंचे थें. सारे जवान एक मोटिवेशनल वीडियो देखने के लिए बैठे थें. स्क्रिन पर पॉर्नोग्राफिक वीडियो चल गया तो सारे जवान सकते में आ गए. बोर्डर फोर्स ने इसके बाद इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. सैनिक सम्मेलन भाग लेने पहुंचे ऑफिसरों में पुरूष और महिलाए दोनों थें. वीडियो चलने के बाद यह सभी लोग सम्मेलन से लज्जित होकर हेडक्वाटर से बाहर निकल गए.

बीएसएफ के सुत्रों ने कहा कि यह एक एक्सिडेंट है. इसके तुरंत बाद ही एक सीनियर अधिकारी ने पुरे मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं. प्रेजेंटेशन के लिए जिम्मेदार ऑफिसर के लैपटॉप में पॉर्न क्लिप सवाल खड़े जरूर करते हैं.

ऑफिसर ने बताया कि यह आपत्तिजनक वीडियो 2 से 5 सेकेंड के लिए चला था.

बीएसएफ ने एक बयान में कहा है कि इस मामले की जांच की जा रही है. इस बात का भी जल्द पता लगा लिया जाएगा कि गलती कहां हुई और किस ऑफिसर ने यह गलती की थी.

पंजाब में बोर्डर फोर्स के प्रवक्ता और डिप्टी इंस्पेकटर जेनेरल आरएस कटारीया ने कहा कि 'इस समय इस बात को बताना बहुत जरूरी जाता है कि बीएसएफ एक बहुत ही अनुशासित फोर्स है. इस तरह की हरकत अनुशासन पर प्रभाव डालेगी. जो कि बिल्कुल ही असहनीय है. इस मामले में भी जांच पुरी होने के बाद गुनाहगारों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement