Advertisement

राहुल ने की मोदी की तारीफ, कहा- ढाई साल में पहला काम प्रधानमंत्री लायक किया

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय सेना के पीओके में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. राहुल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहला ऐसा एक्शन लिया है जो प्रधानमंत्री के लायक है.

यूपी में किसान यात्रा पर राहुल गांधी यूपी में किसान यात्रा पर राहुल गांधी
खुशदीप सहगल
  • बुलंदशहर,
  • 30 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:22 AM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय सेना के पीओके में घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. राहुल के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ढाई साल के कार्यकाल में पहला ऐसा एक्शन लिया है जो प्रधानमंत्री के लायक है.

यूपी में किसान महायात्रा के तहत राहुल शुक्रवार को बुलंदशहर में रोड शो के दौरान लोगों से रू-ब-रू थे. राहुल ने कहा, 'ढाई साल से मोदी जी की सरकार है. मैं विपक्ष का नेता हूं और उनकी आलोचना करता हूं, लेकिन जो कल उन्होंने किया वो सही किया, अच्छा किया. जब प्रधानमंत्री सही में प्रधानमंत्री जैसा काम करते हैं तो मैं उनका समर्थन करता हूं और उनको धन्यवाद देता हूं.' राहुल ने कहा कि इस मामले में उनका, पूरे हिंदुस्तान का और कांग्रेस पार्टी का समर्थन प्रधानमंत्री के साथ है.

Advertisement

राहुल ने मातृभूमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि भी दी. उरी में आतंकी हमले में भारतीय सेना के 19 जवान शहीद हो गए थे. राहुल ने किसानों की बदहाली को लेकर मोदी सरकार पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वो किसान यात्रा पर निकले हैं, इसलिए किसानों की बात भी करेंगे. राहुल ने मोदी सरकार से किसानों का कर्जा माफ करने की मांग की.

राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो किसानों का कर्जा माफ होगा और बिजली का बिल हाफ होगा. राहुल ने 'अच्छे दिन' पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी सरकार ने एक लाख दस हज़ार करोड़ रुपए के ऋण माफ किए लेकिन ये सभी ऋण उद्योगपतियों के माफ किए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement