Advertisement

कांग्रेस सरकार के समय हुए घोटाले हमारी सरकार में हुए उजागर: पीपी चौधरी

कोई भी कानून के ऊपर नहीं है, सीबीआई अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अपने तरीके से काम करने के लिए सीबीआई स्वतंत्र है. पूरे देश को पता है कि यूपीए के समय के जो भी घोटाले हैं वह अब सामने आ रहे हैं, इसमें कुछ गलत नहीं है.

पीपी चौधरी पीपी चौधरी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:22 PM IST

पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी.चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर केंद्रीय कानून राज्य मंत्री पीपी चौधरी का कहना है कि कानून अपना काम करेगा. सीबीआई इंडिपेंडेंट तरीके से काम करती है और सरकार का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी कानून के ऊपर नहीं है और सीबीआई अपना काम अपने तरीके से करने के लिए स्वतंत्र है. पूरे देश को पता है कि यूपीए के समय के जो भी घोटाले हैं वह अब सामने आ रहे हैं, इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

Advertisement

कांग्रेस के इस आरोप पर कि सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है और बड़े-बड़े घोटालों से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, पर पीपी चौधरी का कहना है कि इसमें बदले की कोई कार्रवाई नहीं है. हमारे प्रधानमंत्री कानून की राजनीति करते हैं और कानून के ऊपर कोई नहीं है फिर चाहे वो कितना ही बड़ा क्यों ना हो.

पीपी चौधरी का कहना है कि कोई भी आवाज उठाने के लिए स्वतंत्र है, बोलने के लिए स्वतंत्र है. साल 2011 में जो घोटाला शुरू हुआ था चाहे नीरव मोदी का मामला हो या किसी और का मामला हो, कांग्रेस कहती है कि चोर कमरे के अंदर घुस गया था, उस चोर को हमने निकाला है लेकिन उस चोर को कमरे में घुसने किसने दिया? उसे घुसने तो कांग्रेस ने ही दिया था. पीपी चौधरी ने कहा कि यह घोटाला यूपीए के शासन में हुआ था, उनके राज में चोर कमरे में घुसा था.

Advertisement

उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि सजग चौकीदार होने की वजह से अगर सजग हम नहीं होते तो नीरव मोदी का मामला सामने नहीं आता. यह मामला बीजेपी की वजह से सामने आया है, जबकि यह कांग्रेस के समय में शुरू हुआ था.

बता दें कि कार्ति चिदंबरम को बुधवार सुबह सीबीआई ने चेन्नई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. उन्हें जेट फ्लाइट से दिल्ली लाया जा रहा है. जहां दोपहर दो बजे के बाद उन्हें दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा. सीबीआई उनकी कस्टडी की मांग कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement