Advertisement

प्रद्युम्न मर्डर: आरोपी छात्र ने परिजनों से कहा- पढ़ना चाहता हूं

फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में हिरासत में रखे गए प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के आरोपी छात्र से मिलने उसके माता-पिता पहुंचे. परिजनों से मुलाकात के दौरान आरोपी छात्र ने आगे पढ़ने की इच्छा जताई है.

आरोपी छात्र से मिलने बाल सुधार गृह पहुंचे परिजन आरोपी छात्र से मिलने बाल सुधार गृह पहुंचे परिजन
तनसीम हैदर
  • गुरुग्राम,
  • 15 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:28 AM IST

गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या करने के आरोपी छात्र को फरीदाबाद के बाल सुधार गृह में रखा गया है. बाल सुधार गृह में हिरासत में रखे गए आरोपी छात्र से मंगलवार को उसके माता-पिता, बुआ और चाचा मिलने पहुंचे. उन्होंने आरोपी छात्र के साथ लगभग 10-15 मिनट बिताए. इस दौरान आरोपी छात्र ने परिवार से अपनी पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जताई, साथ ही कुछ किताबें भी मंगवाई. माता-पिता ने आरोपी छात्र को कुछ जोड़ी कपड़े भी दिए.

Advertisement

आरोपी छात्र को 14 दिनों के लिए बाल सुधार गृह में भेजा गया है और  22 तारीख को कोर्ट के आगे उसकी दोबारा पेशी होगी. बाल सुधार गृह में बंद आरोपी छात्र से मिलने उसके माता-पिता और रिश्तेदार दूसरी बार यहां आए.

आरोपी छात्र ने जताई पढ़ाई जारी रखने की इच्छा

बाल सुधार गृह के अधीक्षक के मुताबिक बच्चे ने परिजनों से आगे पढ़ने की इच्छा जताई और कुछ किताबें मांगीं . जेल अधीक्षक की मानें तो बच्चा बाल सुधार गृह में बाकी बच्चों के साथ मिलजुल कर रह रहा है.

बाल सुधार गृह के अधीक्षक के मुताबिक बाल दिवस के मौके पर जेल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चे ने भी भाग लिया. एक दिन पहले आरोपी छात्र ने जेल में गेम्स में भी पार्टिसिपेट किया था. प्रद्युम्न के हत्यारोपी से मिलने के लिए एक दिन पहले भी cwc के लोग और उसके माता-पिता आए थे.

Advertisement

फरीदाबाद के इस बाल सुधार गृह में इस समय अलग अलग मामलों में 84 बाल कैदी मौजूद हैं. बाल सुधार गृह अधीक्षक दिनेश यादव ने मीडिया को बताया कि बच्चे का परिवार अब शुक्रवार को उससे मिल सकता है. बच्चे ने कोर्स की किताबों की मांग की थी. उसके परिजन उसे आज दो जोड़ी कपड़े देकर गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement