Advertisement

जब शिक्षा मंत्री जावड़ेकर ने संसद में इस नेता से मांगी इंग्लिश ट्यूशन

सभापति ने शिक्षा मंत्री जावड़ेकर को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप खाली पदों को भरें तो जयरामजी को भी याद रखें. इस पर हंसते हुए जावड़ेकर ने कहा कि जयरामजी तो हमारे स्थाई शिक्षक हैं.

लोकसभा में प्रकाश जावड़ेकर लोकसभा में प्रकाश जावड़ेकर
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 5:12 PM IST

मॉनसून सत्र में संसद की कार्यवाही चल रही थी. लोकसभा में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रश्न काल के दौरान सांसदों को सवालों का जवाब दे रहे थे. तभी उन्होंने टीएमसी के वरिष्ठ सांसद सौगत राय ने ट्यूशन देने की मांग कर डाली. सौगात रॉय को जावड़ेकर के किसी अंग्रेजी शब्द को लेकर आपत्ति थी.

दअसल हुआ ये कि लोकसभा में सोमवार को अंग्रेजी के एक शब्द के उपयोग को लेकर अलग-अलग राय होने पर मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने तृणमूल कांग्रेस के नेता प्रोफेसर सौगत रॉय से कहा कि ‘मैं आपसे ट्यूशन लूंगा.’ सदन में प्रश्नकाल के दौरान मंत्री ने शैक्षणिक पत्रिकाओं से जुड़े पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह टिप्पणी की.

Advertisement

जावड़ेकर ने कहा कि ‘प्रीडैटरी एकैडमिक जर्नल्स’ के संदर्भ में कदम उठाए जा रहे हैं. इसपर टीएमसी सांसद रॉय ने ‘प्रीडैटरी जर्नल्स’ शब्द के उपयोग पर अपत्ति जताई और कहा कि यह अंग्रेजी भाषा का विकृत उपयोग है. इस पर मंत्री ने कहा, ‘मैं आपसे ट्यूशन लूंगा...मुझे कुछ शब्द बताइए.’ मंत्री के यह कहते ही सदन में बाकी सांसद जोर-जोर से हंसने लगे.

जयराम को जॉब का ऑफर

संसद की कार्यवाही में आए दिन ऐसे मौके आते हैं जब गंभीर विषयों की चर्चा अचानक रोचक रूप ले लेती है. बीते दिन जब राज्यसभा में कांग्रेस सांसद जयराम रमेश की ओर से विश्वविद्यालयों में टीचर्स की कमी का मुद्दा उठाया गया तब सभापति वेंकैया नायडू ने इस पर चुटकी ली. सभापति ने शिक्षा मंत्री जावड़ेकर को संबोधित करते हुए कहा कि जब आप खाली पदों को भरें तो जयरामजी को भी याद रखें. इस पर हंसते हुए जावड़ेकर ने कहा कि जयरामजी तो हमारे स्थाई शिक्षक हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement