Advertisement

VHP के धर्मसंसद में नहीं शामिल होगा अखाड़ा परिषद: महंत नरेंद्र गिरी

VHP की ओर से कुंभनगरी में आयोजित धर्म संसद का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बहिष्कार किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि ये धर्म संसद नहीं, राजनीति है

महंत नरेंद्र गिरी (फाइल फोटो) महंत नरेंद्र गिरी (फाइल फोटो)
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

विश्व हिंदू परिषद की ओर से कुंभनगरी में आयोजित धर्म संसद का अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने बहिष्कार किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि ये धर्म संसद नहीं, राजनीति है. अखाड़ा परिषद इस बैठक में शामिल नहीं होगा. इसमें सिर्फ महामंडलेश्वर को जाने की अनुमति है. वह इस धर्म संसद में अपनी बात रखेंगे.

Advertisement

महंत नरेंद्र गिरी ने ऐलान किया है कि वह 4 मार्च के बाद साधु-संतों के साथ अयोध्या जाएंगे और मुस्लिम पक्षकारों से राम मंदिर मसले पर चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि हम मुस्लिम पक्षकारों से कहेंगे कि वे मस्जिद की जिद छोड़ दें.

बता दें कि आज प्रयागराज में वीएचपी की दो-दिवसीय धर्म संसद की शुरुआत हो रही है. इसमें देशभर से ढाई हजार साधु संतों के शामिल होने की उम्मीद है. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बीजेपी के ही संगठन है और हम नहीं चाहते कि राजनीतिक संगठन अब राम मंदिर मुद्दा आगे बढ़ाएं,  उन्होंने सिर्फ राजनीति की है.

उन्होंने कहा कि सरकार अब मंदिर नहीं बना सकती. अब साधु ही मंदिर बनाएंगे. मैं स्वरूपानंद सरस्वती के प्रस्ताव का समर्थन करता हूं क्योंकि साधु-संतों को ही राम मंदिर के लिए आगे आना होगा.

Advertisement

केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सरकार तीन तलाक और आरक्षण पर कानून ला सकती है तो राम मंदिर पर क्यों नहीं. उधर, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत विश्व हिन्दू परिषद की धर्म संसद में पहुंच गए हैं. धर्म संसद से पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह मोहन भागवत से मिले.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद की धर्म संसद में राम मंदिर पर चर्चा होगी. मोहन भागवत धर्मसभा में अपनी राय रखेंगे. धर्म संसद में गोरक्षा और गंगा पर भी मंथन होगा.

वीएचपी की धर्म संसद से पहले शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की अध्यक्षता में हुई परम धर्म संसद ने राम मंदिर मामले को और तेज कर दिया है. परम धर्म संसद ने कुंभ से बुधवार को राम मंदिर बनाने का ऐलान किया और कहा कि 21 फरवरी को साधु संत इसका शिलान्यास करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement