Advertisement

मुंबई में मानसून से पहले जमकर हुई बारिश, करंट लगने से तीन मरे

शनिवार की शाम को बदलेपुर, डोंबिलवी और कल्याण जैसे ठाणे के बाहरी इलाके में भारी बारिश हुई और थोड़ी देर के भीतर बारिश ठाणे, मीरा रोड और मुंबई के कुछ हिस्सों जैसे मुलुंड, पवई और बोरिवली में पहुंच गई.

मुंबई में बारिश ने ली 3 लोगों की जान मुंबई में बारिश ने ली 3 लोगों की जान
देवांग दुबे गौतम
  • मुंबई,
  • 03 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:30 AM IST

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मानसून से पहले की बारिश हुई है और करंट लगने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. नगर निगम आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार मृतकों की पहचान अनिल यादव (32), सारा खान (09) और ओमकार (10) के रूप में हुई है.

यादव और खान की खिंडीपाड़ा क्षेत्र में एक सड़क पर बिजली की तार की चपेट में आकर मौत हो गई, जबकि ओमकार की मौत भानडुप रेलवे स्टेशन के निकट शिवकृपा नगर क्षेत्र में करंट लगने से हो गई.

Advertisement

मुंबई में मानसून की शुरुआत 10 जून है, लेकिन मौसम विभाग के अधिकारियों ने इस साल पहले के आगमन की ओर इशारा किया है. आईएमडी के अधिकारियों ने कहा कि आने वाले सप्ताह तक महाराष्ट्र तट पर मानसून स्थापित करने के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.  

शनिवार की शाम को बदलेपुर, डोंबिलवी और कल्याण जैसे ठाणे के बाहरी इलाके में भारी बारिश हुई और थोड़ी देर के भीतर बारिश ठाणे, मीरा रोड और मुंबई के कुछ हिस्सों जैसे मुलुंड, पवई और बोरिवली में पहुंच गई.

बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज हुई है, जिससे मुंबईवासियों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि सड़कों पर पानी जमा होने के कारण कई जगहों पर ट्रैफिक जाम लग गया है. बारिश का असर मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेन पर भी पड़ा है.  

Advertisement

इस बीच, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले 4 घंटों के दौरान ठाणे जिले में अलग-अलग स्थानों पर बिजली, तेज हवाओं और बारिश के साथ आंधी की भविष्यवाणी की सलाह जारी की है.

वहीं शनिवार को गुजरात के सौराष्ट्र और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश हुई. गुजरात के अमरेली के कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने से रास्ते बंद हो गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement