Advertisement

Assam Meghalaya Border: गर्भवती हथिनी की हत्या, मांस ले गए शिकारी, गर्भ में मिला गजवत्स

असम-मेघालय सीमा पर संदिग्ध शिकारियों ने एक गर्भवती हथिनी की हत्या कर दी. मंगलवार को उसका सड़ा-गला शव टोपाटोली गांव के पास ईस्ट एप्रिकोला रिजर्व फॉरेस्ट में मिला. शिकारी उसका मांस काटकर ले गए, लेकिन गर्भस्थ शावक वहीं पाया गया. वन विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 18 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:46 PM IST

असम-मेघालय सीमा पर एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां शिकारियों ने एक गर्भवती हथिनी की हत्या कर उसका मांस काटकर ले गए. मंगलवार को गुवाहाटी के पास टोपाटोली गांव के ईस्ट एप्रिकोला रिजर्व फॉरेस्ट में उसका सड़ा-गला शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. 

वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शव करीब 15 दिन पुराना है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हथिनी की हत्या असम-मेघालय सीमा से आए शिकारियों ने की थी. शव से कुछ हिस्सा काटा गया था, जिससे स्पष्ट है कि शिकारी उसका मांस ले गए. बताया जा रहा है कि गर्भस्थ शावक अभी भी मौजूद था.

Advertisement

जंगल में गर्भवती हथिनी की हत्या

वन विभाग ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही, मेघालय वन विभाग को भी सूचना दी गई है ताकि इस मामले की तह तक पहुंचा जा सके. इस घटना ने वन्यजीव संरक्षण से जुड़े संगठनों को झकझोर कर रख दिया है. लोग आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग कर रहे हैं. बता दें, हाथिनी के बच्चे को गजवत्स कहते हैं. 

पुलिस और वन विभाग ने जांच शुरू की

असम में हाथियों के शिकार के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, लेकिन इस बार गर्भवती हथिनी को मारकर उसका मांस ले जाना वन्यजीव अपराधियों की बढ़ती हिम्मत को दर्शाता है. वन विभाग ने कहा है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement