Advertisement

राष्ट्रपति ने सर्जिकल स्ट्राइल के जांबाजों को शौर्य चक्र से नवाजा

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल नियंत्रण रेखा (LOC) पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले सैन्य अधिकारियों को शुक्रवार को शौर्य चक्र से नवाजा.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया सम्मानित राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया सम्मानित
राम कृष्ण/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पिछले साल नियंत्रण रेखा (LOC) पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लेने वाले सैन्य अधिकारियों को शुक्रवार को शौर्य चक्र से नवाजा. साथ ही उन्होंने जनवरी, 2016 में पठानकोट में आतंकवादियों के शवों से आईईडी बरामद करते समय शहीद हुए लेफ्टिनेंट कर्नल निरंजन एक को मरणोपरांत शौर्य चक्र दिया. इन वीर जाबाजों को इनके साहसिक कार्य के लिए यह पुरस्कार दिया गया है

Advertisement

मेजर रजत चंद्र ने लक्षित हमले के दौरान दो आतंकियों को ढेर किया था, जबकि कैप्टन आशुतोष कुमार ने चार आतंकियों को मौत के घाट उतारा था. दोनों 4 पैरा स्पेशल फोर्सेज के हैं, जिन्होंने भारत की ओर से पिछले साल सितंबर में सीमा पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक में हिस्सा लिया था. 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के मेजर दीपक उपाध्याय और पैराट्रूपर अब्दुल कयूम को भी सर्जिकल स्ट्राइक में अहम भूमिका के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement