Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तेलंगाना में छात्रों की खुदकुशी पर मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों में कथित गड़बड़ी को लेकर तेलंगाना में 27 छात्रों की आत्महत्या पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तेलंगाना के मुख्य सचिव एस. के. जोशी को पत्र भेजकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (फोटो-IANS) राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (फोटो-IANS)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजों में कथित गड़बड़ी को लेकर तेलंगाना में 27 छात्रों की आत्महत्या पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तेलंगाना के मुख्य सचिव एस. के. जोशी को पत्र भेजकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

गृह मंत्रालय में अंडर सेक्रेटरी अशोक कुमार पाल ने 7 अगस्त की तारीख वाले पत्र के साथ राष्ट्रपति सचिवालय से प्राप्त लेटर को आगे भेजा. केंद्रीय अधिकारी ने अपने पत्र की एक प्रति भाजपा तेलंगाना राज्य इकाई के अध्यक्ष के. लक्ष्मण को भी मार्क किया है. जिन्होंने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर पिछले महीने कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा था और तेलंगाना सरकार से रिपोर्ट मांगने की गुजारिश की थी.

Advertisement

भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति से यह भी अपील की थी कि वह राज्यपाल को शिक्षा अधिकारियों के किए घपले में न्यायिक जांच के आदेश देने पर भी गौर करें. इसमें आरोप लगाया गया कि इंटरमीडिएट (कक्षा 11 और 12) की परीक्षाओं के नतीजों में बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन की गड़बड़ी के कारण छात्रों ने आत्महत्या कर ली.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक परीक्षा में बैठने वाले 9.43 लाख छात्रों में से 5.6 लाख ने पास किया था. अप्रैल में परिणामों की घोषणा के बाद, उत्तर-पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में अधिकारियों की गड़बड़ी सामने आई, जिसके बाद बड़े पैमाने पर जनाक्रोश देखने को मिला. विपक्षी दलों और छात्र निकायों ने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया. मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बाद में सभी असफल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच कराने की घोषणा की.

Advertisement

मई में बीआईए ने 3.82 लाख से अधिक उन छात्रों की फिर से जांच की गई उत्तर पुस्तिकाओं के परिणामों की घोषणा की, जो परीक्षा पास करने के लिए निर्धारित अंक प्राप्त करने में असफल रहे थे. इस प्रक्रिया के बाद, 1,137 छात्र जिन्हें पहले 'फेल' घोषित किया गया था उन सभी छात्रों ने परीक्षाओं को पास कर लिया.

बीआईई के अनुसार, आत्महत्या करने वाले 23 छात्रों में से और उन 3 छात्रों जिन्होंने आत्महत्या करने का प्रयास किया उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच से पता चला कि फेल से पास को लेकर कोई बदलाव नहीं हुआ है. छात्र निकायों और गैर सरकारी संगठनों ने दावा किया कि 26 छात्रों ने आत्महत्या कर ली है, हालांकि, भाजपा ने आत्महत्या करने वाले छात्रों की संख्या 27 बताई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement