Advertisement

तय हो गया दिन, 30 मई को दूसरी बार PM पद की शपथ लेंगे नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी शपथ लेंगे. शनिवार को नरेद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इससे पहले नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, इसके बाद उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ नरेंद्र मोदी. (फोटो-Twitter/rashtrapatibhvn) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ नरेंद्र मोदी. (फोटो-Twitter/rashtrapatibhvn)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2019,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

नरेंद्र मोदी 30 मई की शाम 7 बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस बावत राष्ट्रपति भवन से अधिसूचना जारी कर दी गई है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ट्विटर अकाउंट से जारी सूचना के मुताबिक राष्ट्रपति नरेंद्र मोदी को 30 मई की शाम 7 पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. ये कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में होगा. नरेंद्र मोदी के साथ उनके मंत्रिपरिषद के सहयोगी भी शपथ लेंगे. शनिवार को नरेद्र मोदी ने राष्ट्रपति से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया था. इससे पहले नरेंद्र मोदी बीजेपी संसदीय दल के नेता चुने गए थे, इसके बाद उन्हें एनडीए संसदीय दल का नेता चुना गया.

Advertisement

शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में एनडीए के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी और उन्हें समर्थन पत्र सौंपा था. इस प्रतिनिधिमंडल में प्रकाश सिंह बादल, राजनाथ सिंह, नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सुषमा स्वराज, उद्धव ठाकरे, नितिन गडकरी, के पलानीसामी, कोनराड संगमा और नेफियू रियो शामिल थे. इसके बाद राष्ट्रपति ने एनडीए को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया था और शपथग्रहण के लिए कार्यक्रम का विस्तृत ब्यौरा भी मांगा था. एनडीए की ओर से इसका ब्यौरा मिलने के बाद राष्ट्रपति ने शपथग्रहण की तारीख की घोषणा कर दी है.

इस बार शपथग्रहण में कौन से कौन मेहमान शामिल होंगे, ये सूची अभी तैयार की ही जा रही है. हालांकि ये लिस्ट अभी पूरी तरह से गोपनीय है. 2014 में नरेंद्र मोदी जब प्रधानमंत्री पद की शपथ ले रहे थे तो सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए थे. पिछले पांच सालों में नरेंद्र मोदी ने कई देशों की यात्राएं की है, कई राष्ट्र प्रमुखों से उनकी अच्छी दोस्ती भी है, लिहाजा सबकी नजरें इस ओर है कि इस बार पीएम के शपथ ग्रहण में उनके कौन कौन से मित्र आ सकते हैं.

Advertisement

23 मई को आए चुनाव परिणाम में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़े गए चुनाव में बीजेपी को शानदार बहुमत मिला है. एनडीएन को चुनाव परिणामों में 353 सीटें मिली हैं, जबकि बीेजेपी को 303 सीटें आई है. अब बीजेपी खेमे में इस बात को लेकर चर्चा चल रही है कि मत्रिमंडल में किन किन सांसदों को जगह दी जाएगी. इस मुद्दे पर अमित शाह, नरेंद्र मोदी पार्टी के दूसरे नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement