Advertisement

संगमा की बेटी मियानी जीतीं, मेघालय में कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी

अंपाती विधानसभा क्षेत्र में ज्‍यादातर आबादी गारो लोगों की है. यह क्षेत्र असम और बांग्‍लादेश की सीमा से घिरा हुआ है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं.

जी मोमीन और मियानी डी शिरा जी मोमीन और मियानी डी शिरा
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST

कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा ने मेघालय की अंपाती सीट से जीत दर्ज कर ली है. अंपाती विधानसभा क्षेत्र मेघालय में गारो हिल्स की चर्चित सीट रहा है. यहां हो रहे उपचुनाव में तीन उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे थे. पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के अंपाती विधानसभा सीट छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव कराना पड़ रहा था.  मियानी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार जी मोमीन को 3191 वोटों के अंतर से हराया.

Advertisement

संगमा 27 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में अंपाती और सोंगसाक दोनों क्षेत्रों से जीत गए थे, जिसके बाद उन्होंने अंपाती विधानसभा सीट को छोड़ दिया. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 28,699 मतदाता हैं. सोमवार को हुए मतदान में 90.55 प्रतिशत वोटिंग हुई. फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर 90.7 फीसदी वोट पड़े थे. 

अंपाती में कांग्रेस उम्मीदवार मियानी डी शिरा(मुकुल संगमा की बेटी), मेघालय डेमोक्रेटिक गठबंधन की ओर से नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार जी मोमीन और स्वतंत्र उम्मीदवार सुभांकर कोच के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था. मियानी डी शिरा ने पहले राउंड से बढ़त बना ली थी. मियानी ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार जी मोमीन को 3191 वोटों के अंतर से हराया.

अंपाती विधानसभा क्षेत्र में ज्‍यादातर आबादी गारो लोगों की है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा लगातार 6 बार चुनाव जीत चुके हैं.

Advertisement

कांग्रेस बनी सबसे बड़ी पार्टी

यह चुनाव जीतकर कांग्रेस 21 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. अबतक राज्‍य में कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी दोनों की 20-20 सीटें थीं. फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में एनपीपी को 19 सीटें मिली थीं. हालांकि उम्‍मीदवार की मौत की वजह से विलियमनगर सीट पर देरी से हुए चुनाव में एनपीपी को जीत हासिल हुई थी और उसकी सीटों की संख्‍या भी 20 हो गई. वहीं कांग्रेस की ओर से संगमा के सीट छोड़ने से उसकी सीटों की संख्‍या घटकर 20 रह गई थी.

मेघालय में एमडीए सरकार ने छह मार्च को शपथ ग्रहण किया था. नयी सरकार में भाजपा और क्षेत्रीय पार्टियां शामिल हैं. छह गैर कांग्रेस पार्टियां और एक निर्दलीय विधायक ने मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस (एमडीए) का गठन किया है. इस गठबंधन में एनपीपी (19), यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (6), पीपुल डेमोक्रेटिक फ्रंट (4), हिल स्टेट पीपुल डेमोक्रेटिक पार्टी (2), भाजपा (2) और एनसीपी (1) के अलावा दो निर्दलीय भी शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement