Advertisement

शादी के बंधन में बंधीं सांसद अगाथा, पीएम मोदी ने दी बधाई

लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पीए संगमा की बेटी अगाथा संगमा ने पैट्रिक मराक के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा को बधाई दी है.

अगाथा संगमा ने पैट्रिक मराक से शादी की (Courtesy- Twitter) अगाथा संगमा ने पैट्रिक मराक से शादी की (Courtesy- Twitter)
aajtak.in
  • तुरा,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा ने पैट्रिक मराक से किया है विवाह
  • पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी. ए. संगमा की बेटी हैं अगाथा संगमा

पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद अगाथा संगमा शादी के पवित्र बंधन में बंध गई हैं. लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष पी. ए. संगमा की बेटी अगाथा संगमा ने पैट्रिक मराक से विवाह किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर पूर्व केंद्रीय मंत्री अगाथा संगमा को शादी की बधाई दी है.

Advertisement

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को बधाई. नवदंपत्ति को शुभकामनाएं. इस खुशी और खास अवसर पर आपके परिवार को भी बधाई. मेरे दोस्त और दिवंगत पी. ए. संगमा इस विवाह से बेहद खुश होते.' अगाथा संगमा नेशनल पीपुल्स पार्टी से मेघालय के तुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं.

पीएम मोदी ने अगाथा संगमा के भाई और मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा के ट्वीट को भी रिट्वीट किया है. इस ट्वीट में कॉनराड संगमा ने अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट किया, 'नवदंपति को बधाइयां! भगवान आपकी जोड़ी सलामत रखे. यह हमारे परिवार के लिए खुशी और गर्व का पल है.'

इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भी अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को शादी की बधाई दी है. पेमा खांडू ने ट्वीट किया कि अगाथा संगमा और पैट्रिक मराक को नए जीवन की अद्भुत यात्रा की बधाई और शुभकामनाएं. साथ ही आपके जीवन की खुशहाली की कामना करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement