Advertisement

ईद मुबारक! राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी, राहुल गांधी ने दी शुभकामनाएं

देश के तमाम शहरों में लोग ईद की नमाज अदा कर रहे हैं और सुख-शांति के साथ तरक्की की दुआ मांग रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी.

ईद की नमाज अदा करते अकीकतमंद (फोटो-ANI) ईद की नमाज अदा करते अकीकतमंद (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

देश भर में आज ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. रात भर बाजारों में रौनक रही और लोगों ने सेवई, कपड़ों की खरीदारी की और सुबह-सुबह मस्जिदों में नमाज के लिए पहुंचे. देश के तमाम शहरों में लोग ईद की नमाज अदा कर रहे हैं और सुख-शांति के साथ तरक्की की दुआ मांग रहे हैं. आम लोगों के साथ राजनीतिक जगत के दिग्गज भी ईद का जश्न मना रहे हैं.

Advertisement

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देशवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी. राष्ट्रपति कोविंद ने ट्विटर पर लिखा, 'सभी देशवासियों, खास तौर से देश और विदेश के हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को ईद मुबारक. रमज़ान के महीने के समापन का यह त्योहार परोपकार और भाईचारे की भावना में हमारे विश्वास को मजबूत बनाता है. यह शुभ दिन हम सब के परिवारों में खुशियां, शांति और समृद्धि लाए.'

देशवासियों को ईद की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, 'यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव, करुणा और शांति की भावना को बनाए रखता है. मैं दुआ करता हूं कि सभी को खुशियां मिले.'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर लिखा, 'ईद मुबारक और ईदुलफितर के शुभ अवसर पर सभी को मेरी शुभकामनाएं.'

Advertisement

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ईद की बधाई देते हुए लिखा,  'धर्म व्यक्तिगत आस्था का विषय है लेकिन त्योहार सार्वभौमिक हैं. आइए हम एकता की इस भावना को बनाए रखें और शांति और सद्भाव में एक साथ रहें. ईद मुबारक.'

क्यों मनाई जाती है ईद

इस्लामिक ग्रंथ पवित्र कुरान के अनुसार रमजान के दौरान पूरा महीना रोजे रखने के बाद अल्लाह अपने बंदों को एक दिन इनाम देते हैं. अल्लाह की इस बख्शीश को ईद-उल-फितर के नाम से पुकारा जाता है.

भारत ही नहीं पूरे विश्व में इस त्योहार को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement