Advertisement

अबकी बार चुन-चुनकर वार, संसद में कांग्रेस पर बरसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 25 बड़ी बातें

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के 55 साल सत्ता भोग के थे और हमारे 55 महीने सेवा भाव के हैं.

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:11 AM IST

लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निशाने पर एक बार फिर कांग्रेस रही. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा कि कांग्रेस के 55 साल सत्ता भोग के थे और हमारे 55 महीने सेवा भाव के हैं. मोदी ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत हमारा सपना नहीं है, मैं तो गांधीजी का सपना पूरा कर रहा हूं, उन्होंने (गांधीजी ने) ही कांग्रेस मुक्त भारत की बात कही थी. मोदी ने गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान करीब डेढ़ घंटे तक भाषण दिया. उन्होंने कहा कि उल्टा चोर आज चौकीदार को डांट रहा है.

Advertisement

नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने सेना को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं दी थी और सर्जिकल स्ट्राइक करने का दावे कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जवानों के पास बुनियादी सुविधाओं तक का अभाव था, उनके पास जूते तक नहीं थे और आप सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं. सेना को ताकतवर करने के बारे में कांग्रेस ने कभी नहीं सोचा. कांग्रेस ने सेनाओं की जरूरतों को नजरअंदाज करने का काम किया, देश इसको माफ नहीं करेगा.

- कुछ लोग थोक भाव में बेल पर हैं.

- कुछ लोगों की बड़ी-बड़ी संपत्तियां बाहर आ रही हैं.

- बेनामी संपत्ति जब्त होने से लोग परेशान हो रहे हैं.

- कांग्रेस के 55 साल पर हमारे 55 महीने भारी

- मिलावटी सरकार देश के लिए खतरनाक

- कांग्रेस राज में सेना का भी ख्याल नहीं रखा गया

Advertisement

- सैनिकों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक नहीं थे.

- सेना को हमने सशक्त बनाया

- राफेल पर हंगामा देश की सुरक्षा के साथ मजाक

- कांग्रेस नहीं चाहती वायु सेना मजबूत हो.

- कांग्रेस के 55 साल में एक भी रक्षा सौदा दलाली बिना नहीं हुआ.

- कांग्रेस के तीन-तीन राजदार हमने पकड़ लाए हैं.

- कालेधन पर हम प्रतिबद्ध, कोई समझौता नहीं.

- नोटबंदी के बाद 3 लाख फर्जी कंपनियां बंद हो गईं.

- विदेश से पैसा लेने वाले 20 हजार संगठन बंद.

- भ्रष्ट लोगों के धंधे बंद किए, वो ही लोग गाली दे रहे.

- कांग्रेस सरकार जब भी आई महंगाई लेकर आई.

- इंदिरा जी के समय महंगाई मार गई गाना.

- मनमोहन सरकार में महंगाई डायन गाना

- कांग्रेस को खत्म करने का गांधी जी का सपना पूरा करेंगे.

- अब देश से पैसा लेकर भागने वाले ट्वीटर पर रो रहे हैं.

- 55 महीने में 1 करोड़ 30 लाख मकान बना दिए.

- 1 लाख 16 हजार गांवों में ब्रॉडबैंड पहुंचा दिया.

- कांग्रेस को जीएसटी पर बोलने का हक नहीं.

- कांग्रेस के समय औसत टैक्स 30 फीसदी था.

- आज 99 फीसदी चीजों का टैक्स 18 फीसदी से कम

- आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान

Advertisement

- इलाज की व्यवस्था को काफी सस्ता कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement