
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वी.डी.सावरकर को उनकी 133वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी. मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'भारत मां के सपूत और अनेक लोगों के प्रेरणास्रोत वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन.'
फिर से जल उठेगी सावरकर ज्योति
सावरकर की जयंती के मौके पर शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पोर्ट ब्लेयर स्थित सेल्युलर जेल में ऐतिहासिक वीर सावरकर ज्योति को फिर से प्रज्वलित करेंगे. गौरतलब है कि सावरकर को अंग्रेजों ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप की सेल्युलर जेल में कैद कर रखा था.
नासिक में हुआ था जन्म
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई, 1883 को महाराष्ट्र के नासिक में हुआ था. वह बाद में स्वातंत्र्य वीर सावरकर के रूप में प्रसिद्ध हुए. वह एक क्रांतिकारी और हिंदू राष्ट्रवादी थे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर सावरकर को नमन किया.
संसद में दी गई श्रद्धांजलि
वीर दामोदर सावरकर की शिक्षा पुणे और लंदन में हुई थी. उनका 26 फरवरी, 1966 को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. शनिवार को संसद भवन में बीजेपी नेताओं ने सावरकर को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी.