Advertisement

पत्नी केट संग आज मुंबई से दिल्ली पहुंचेंगे प्रिंस विलियम, पीएम मोदी के साथ लंच

पत्नी केट संग भारत आए ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम ने कोल्लम हादसे पर शोक जताया है. सोमवार को वह मुंबई से दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान विलियम-केट पीएम मोदी के साथ लंच करेंगे. वहीं, इंडिया गेट और महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी देंगे.

विलियम ने कोल्लम हादसे पर जताया शोक विलियम ने कोल्लम हादसे पर जताया शोक
अंजलि कर्मकार
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 10:36 AM IST

पत्नी केट संग भारत आए ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज प्रिंस विलियम ने कोल्लम हादसे पर शोक जताया है. सोमवार को वह मुंबई से दिल्ली पहुंचेंगे. इस दौरान विलियम-केट पीएम मोदी के साथ लंच करेंगे. वहीं, इंडिया गेट और महात्मा गांधी की समाधि पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि भी देंगे.

विलियम ने क्या कहा
मुंबई के मशहूर ताज पैलेस होटल में बॉलीवुड सितारों के साथ शाही डिनर में अपनी पत्नी केट मिडलटन के साथ वहां पहुंचे विलियम ने कहा, ‘कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले मैं और केट कोल्लम स्थित मंदिर में भीषण आग से प्रभावित सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करना चाहेंगे. मुझे मालूम है कि यहां मौजूद आप सभी लोग हमारी भावनाओं में शरीक होंगे'

Advertisement

केट-विलियम का आज का प्रोग्राम
सोमवार को केट-विलियम इंडिया गेट पर वॉर मेमोरियल जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके बाद महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि देने जाएंगे. दोनों वहां भी जाएंगे, जहां गांधीजी को गोली मारी गई थी. इसके बाद दोनों ब्रिटिश हाईकमिश्नर के रेसिडेंस पर महारानी के बर्थडे प्रोग्राम में भी शामिल हो सकते हैं.

तेलंगना सीएम ने कोल्लम हादसे पर जताया दुख
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने हादसे में मृतक परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

कोल्लम हादसे में 108 लोगों की मौत
बता दें, नवरात्र के दौरान रविवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे केरल के कोल्लम स्थित पुत्तिंगल मंदिर में आग लग गई. हादसे में 108 लोगों की मौत हो गई, जबकि 383 से ज्यादा लोगों के घायल होने की आशंका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement