Advertisement

रामकिशन के साथी की सफाई, खुदकुशी के लिए नहीं उकसाया, बताई आपबीती

पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्होंने राम किशन के साथ भिवानी पार्क में ये तय किया था कि जंतर-मंतर चलेंगे और रक्षा मंत्री को ज्ञापन देंगे. फिर लोहारु गए, सिंगानी गए. खाना खाया. इसके बाद रेवाड़ी में रुके. सुबह 5 बजे ट्रेन से दिल्ली आए. दिल्ली कैंट उतरकर बस से अकबर रोड गए.

पूर्व सैनिक राम किशन पूर्व सैनिक राम किशन
अभि‍षेक आनंद
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

पूर्व सैनिक राम किशन के साथ आखिरी वक्त में साथ रहे पृथ्वी सिंह ने 'आज तक' से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि उसे आत्महत्या के लिए नहीं उकसाया. पृथ्वी ने कहा कि हमारी कोई दुश्मनी नहीं थी.

पृथ्वी सिंह ने बताया कि उन्होंने राम किशन के साथ भिवानी पार्क में ये तय किया था कि जंतर-मंतर चलेंगे और रक्षा मंत्री को ज्ञापन देंगे. फिर लोहारु गए, सिंगानी गए, खाना खाया. इसके बाद रेवाड़ी में रुके. सुबह 5 बजे ट्रेन से दिल्ली आए. दिल्ली कैंट उतरकर बस से अकबर रोड गए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि इसके बाद ब्रिटिश एम्बेसी के पास पार्क में बैठ गए. किशन लिखा-पढ़ी कर रहे थे, अलग पेड़ों के नीचे बैठकर बात भी की. उन्होंने कहा कि वे रक्षामंत्री के पास अकेले गए थे. उसके बाद पार्क में लेट गए. जगदीश राय समोसे लेकर आया और हम खा लिए. राजकुमार सामने बैठा था.

पृथ्वी ने कहा- 'उसने कुछ खा लिया था. वह बोलता रहा, मैंने कुछ नहीं खाया.' इसके बाद दिल्ली पुलिस को कॉल किया और आरएमएल ले गए. पृथ्वी का कहना है कि राम किशन ने उनके सामने सल्फास की गोली नहीं खरीदी. पहले खरीदा होगा. हावभाव से उसने कुछ अलग महसूस नहीं होने दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement