Advertisement

देश की आवाज को दबाने के खिलाफ खड़ा होना ही नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि: प्रियंका

आजाद हिंद फौज के संस्थापक और राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज देश की आवाज को दबाने और दूषित करने के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा होना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो-PTI) प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने इशारों-इशारों में मोदी सरकार पर निशाना साधा. आजाद हिंद फौज के संस्थापक और राष्ट्रनायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि आज देश की आवाज को दबाने और दूषित करने के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा होना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'हमारे हीरो सुभाष चंद्र बोस एक आजाद व खुदमुख़्तार भारत के लिए लड़े थे, जिसका मजबूत लोकतंत्र हरएक इंसान की अभिव्यक्ति की रक्षा करेगा. आज देश की आवाज को दबाने और दूषित करने के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा होना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. जय हिंद.'

Advertisement

जानिए- कैसे हुई थी सुभाष चंद्र बोस की मौत, विमान हादसा या कुछ और

नेताजी की मौत पर बवाल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को हुआ था. नेताजी के नाम से मशहूर इस देशभक्त ने अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे. उनकी मौत के सच के बारे में कुछ साल पहले सायक सेन नाम के व्यक्ति ने आरटीआई दायर की गई थी, इस पर गृह मंत्रालय ने ये जवाब दिए थे.

गृह मंत्रालय के जवाब के मुताबिक नेताजी की मौत 18 अगस्त, 1945 को हुई थी. उनकी मौत एक विमान हादसे में हुई थी. हालांकि, भारत सरकार की इस बात से सुभाष चंद्र बोस का परिवार काफी नाराज है और इसे एक गैर जिम्मेदाराना हरकत कहा था. उनका कहना है कि केंद्र सरकार इस तरह कैसे जवाब दे सकती है, जबकि मामला अभी सुलझा नहीं है.

Advertisement

थ्यों के मुताबिक 18 अगस्त, 1945 को नेताजी हवाई जहाज से मंचुरिया जा रहे थे और इसी हवाई सफर के बाद वो लापता हो गए. हालांकि, जापान की एक संस्था ने उसी साल 23 अगस्त को ये खबर जारी किया कि नेताजी का विमान ताइवान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement