Advertisement

प्रोफेसर मटुकनाथ को पटना विवि ने बर्खास्‍त किया

पटना के मशहूर प्रोफेसर और लवगुरु के नाम से चर्चित मटुकनाथ नौकरी से बर्खास्त कर दिए गए हैं. मटुकनाथ पटना के बीएन कॉलेज में हिंदी पढ़ाते थे.

आज तक ब्‍यूरो
  • पटना,
  • 19 जुलाई 2009,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

पटना के मशहूर प्रोफेसर और लवगुरु के नाम से चर्चित मटुकनाथ नौकरी से बर्खास्त कर दिए गए हैं. मटुकनाथ पटना के बीएन कॉलेज में हिंदी पढ़ाते थे.

प्रोफेसर मटुकनाथ अपनी ही एक छात्रा से संबंधों के कारण चर्चा में आए थे. मटुकनाथ और उनकी छात्रा जूली के रिश्तों पर बवाल इसलिए खड़ा हो गया था क्योंकि मटुकनाथ पहले से ही शादीशुदा थे. उनके इस रिश्ते को लेकर परिवारवालों और रिश्तेदारों ने काफी आपत्ति जताई थी.

इस मामले को लेकर पहले उनके खिलाफ कॉलेज ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की और उन्हें निलंबित कर दिया गया. इसके बाद उनके खिलाफ जांच प्रक्रिया पूरी होने पर उन्हें नौकरी से हटाने का फैसला किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement