Advertisement

बेंगलुरु मेट्रो में हिंदी में साईन बोर्ड लिखने पर शुरू हुआ विरोध

बैंगलुरु मेट्रो के साइन-बोर्ड में हिंदी के इस्तेमाल पर विवाद शुरू हो गया है. कन्नड़ समर्थक मेट्रो में लगने साइन बोर्ड में हिंदी के इस्तेमाल पर कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर भी अभियान शुरू हो गया है. #NammaMetroHindiBeda हैशटैग के साथ चलने वाले इस आभियान में राज्य और शहर से 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए.

फाइल फोटो फाइल फोटो
रोहिणी स्‍वामी
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2017,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

बैंगलुरु मेट्रो के साइन-बोर्ड में हिंदी के इस्तेमाल पर विवाद शुरू हो गया है. कन्नड़ समर्थक मेट्रो में लगने साइन बोर्ड में हिंदी के इस्तेमाल पर कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर भी अभियान शुरू हो गया है. #NammaMetroHindiBeda हैशटैग के साथ चलने वाले इस आभियान में राज्य और शहर से 10 लाख से ज्यादा लोग जुड़ गए.

Advertisement

फिलहाल इस मामले में कन्नडा डेवलपमेंट अथॉरिटी ने बैंग्लोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर को नोटिस जारी किया है और नम्मो मेट्रो में हिंदी के इस्तेमाल पर जवाब मांगा है.

वहीं कुछ कन्नडा समर्थक संगठनों ने इस मौके का फायदा उठाते हुए BMRCL के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन किया. इन संगठनों की मांग है कि नम्मो मेट्रो में केवल अंग्रेजी और कन्नडा में ही सकेंत लिखे और बोले जाने चाहिए. नोटिस का जवाब देने के लिए नम्मो मेट्रो को सात दिन का समय दिया गया है. कन्नडा डेवलपमेंट अथॉरिटी का कहना है कि पहली नजर में तो यही लग रहा है कि BMRCL ने नियमों को अनदेखा किया है.

इस बारे में कन्नडा डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमैन एसजी सिद्धारमैया का कहना है कि मेट्रो जबरदस्ती लोगों पर हिंदी थोप रहा है सो उन्हें जल्दी से जल्दी हिंदी में लिखे गए संकेत हटा लेने चाहिए.

Advertisement

इस अभियान को राज्य सरकार और विपक्षी विधायकों से भी समर्थन मिल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement