Advertisement

एयरपोर्ट पर टॉयलेट गंदे, किरण बेदी ने लगाई अधिकारियों की क्लास

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने वीआईपी लांज में शौचालयों के अनुचित रखरखाव को लेकर यहां हवाई अड्डा अधिकारियों की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि शौचालयों को साफ सुथरा रखने की जरूरत है.

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी
केशवानंद धर दुबे/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने वीआईपी लांज में शौचालयों के अनुचित रखरखाव को लेकर यहां हवाई अड्डा अधिकारियों की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि शौचालयों को साफ सुथरा रखने की जरूरत है.

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली से चेन्नई पहुंची किरण बेदी लांज के शौचालय गईं थी. वहां शौचालय को ‘अस्वच्छ’ देखकर वह नाराज हो गईं. उन्होंने अधिकारियों की खिंचाई की. इसके बाद फौरन सफाई कर्मचारियों को शौचालय की सफाई करने और परफ्यूम का छिड़काव करने के लिए बुलाया गया. किरण बेदी ने फिर अधिकारियों से कहा कि शौचालयों को साफ सुथरा रखने की जरूरत है. इनकी साफ-सफाई की जाए.

Advertisement

बता दें कि देश भर में शौचालय बनवाने और उन्हें साफ रखने को लेकर पीएम मोदी ने पूरे देश में एक अभियान चलाया. इस अभियान का उद्देश्य के देश के हर घर में शौचालय होना. पीएम मोदी ही नहीं आम जनता भी अब शौचालय को लेकर जागरूक  हो गई है. हाल ही में ऐसे कई किस्से सामने आए हैं, जिनमें अपने ससुराल में शौचालय ना होने पर लड़कियों ने सख्त कदम उठाए है और शौचालय बनवाए है. जो कि तारिफ के काबिल है. शौचालय बनवाना और साफ-सफाई पर केंद्रित अक्षय कुमार की फिल्म  'टॉयलेट एक प्रेम कथा' 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement