हाई अलर्ट पर पठानकोट, खाली कराए गए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड

पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के मद्देनजर पठानकोट के सभी विभागों को इमरजेंसी के दौरान तैयार रहने का आदे दिया गया है.

Advertisement
पठानकोट में हाई अलर्ट (फाइल फोटो-ANI) पठानकोट में हाई अलर्ट (फाइल फोटो-ANI)

सतेंदर चौहान

  • पठानकोट,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

  • पठानकोट में आतंकी हमले का हाई अलर्ट
  • अस्पताल में खाली कराए इमरजेंसी वार्ड

पंजाब के पठानकोट में आतंकी हमले का हाई अलर्ट जारी किया गया है. इस अलर्ट के मद्देनजर पठानकोट के सभी विभागों को इमरजेंसी के दौरान तैयार रहने का आदेश दिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को खाली करवाया है.

पंजाब में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षाबलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. खुफिया इनपुट है कि त्योहार के सीजन में आतंकी हमला हो सकता है. हाई अलर्ट को देखते हुए पंजाब सरकार ने केंद्र से 25 पैरा मिलिट्री फोर्स की कंपनियां मांगी है. पंजाब पुलिस ने अलर्ट के चलते छुट्टियां रद्द कर दी हैं.

Advertisement

हर परिस्थिति के लिए तैयार

हाई अलर्ट में किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए सभी एमरजेंसी सेवाओं को तुरंत मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया है. सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है.

प्रशासन इस संबंधी लेटर भी सर्कुलेट किया है. इसके साथ-साथ इंटरस्टेट नाकों में और संवेदनशील चौराहों पर पुलिस फोर्स के साथ बख्तर बंद गाड़ियां भी तैनात की गईं हैं.

क्या है मामला?

बता दें हाल ही में पंजाब में हाई अलर्ट जारी हुआ था. बीते महीने पंजाब के तरनतारन से पकड़े गए दर्जनभर खालिस्तानी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ में खुलासा हुआ था कि आईएसआई और खालिस्तानी आतंकी पंजाब में 26/11 जैसी बड़ी आतंकवादी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement