Advertisement

पुलवामा हमले की जांच पर सरकार ने लोकसभा में दिया ये जवाब

पुलवामा हमले की जांच को लेकर सरकार ने लोकसभा में जवाब दिया है. सरकार की ओर से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि पुलवामा हमले के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया.

पुलवामा हमले की तस्वीर (फाइल फोटो) पुलवामा हमले की तस्वीर (फाइल फोटो)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

पुलवामा हमले की जांच को लेकर लोकसभा में मनीष तिवारी ने सवाल पूछा था. इस पर सरकार की ओर से गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने बताया कि नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) की जांच में पता चला है कि पुलवामा हमले की साजिश जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी. जैश ने ना सिर्फ पुलवामा हमले की साजिश रची बल्कि उसे अंजाम तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी भी जैश के आतंकियों ने निभाई.

Advertisement

जांच में यह भी पता चला कि पांच आरोपियों में से एक सुसाइड बॉम्बर था. जबकि आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दो को सुरक्षा बलों ने मार गिराया. इनमें से एक हमले की साजिश रचने वाला आतंकी मुदासिर अहमद उर्फ 'मोहम्मद भाई' था, जिसे सुरक्षा बलों ने मार गिराया. पुलवामा हमले के अन्य पहलुओं की जांच के लिए केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ)'ने कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है.

मनीष तिवारी ने क्या पूछा था?

संसद में कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लोकसभा में सरकार से पूछा था कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले की जांच में अब तक क्या खुलासे हुए हैं. तिवारी ने यह भी पूछा कि अब तक कितने आरोपियों की पहचान हुई और कितने गिरफ्तार हुए. हमले का एक आरोपी जो मारा गया है. क्या उसे एनकाउंटर के दौरान मारा गया है? क्या पुलवामा हमले में सुरक्षा में ढिलाई को लेकर किसी सीआरपीएफ के कर्मचारी या अधिकारी की जिम्मेदारी तक की गई है.

Advertisement

पुलवामा में CRPF के काफिले पर हमला

गौरतलब है कि इसी साल 14 फरवरी को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कर्मियों को ले जा रहे सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आतंकवादियों ने आत्मघाती हमला किया था. इस हमले में 45 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे. इस हमले के 13 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी.

जब अभिनंदन को पाकिस्तान ने भारज भेजा

इसके बाद पाकिस्तान का फाइटर प्लेन एफ-16 भारतीय सीमा में घुस गया था. जिसे भारतीय फाइटर प्लेन मिग-21 ने आसमान में ही मार गिराया था. लेकिन मिग-21 के विंग कमांडर अभिनंदन को पैराशूट से उतरना पड़ा था. दुर्भाग्यवश वे पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें बंधक बना लिया था. भारत के भारी दबाव के बाद अभिनंदन को पाकिस्तान सरकार ने भारत वापस भेज दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement