Advertisement

पुलवामा हमला: शहीदों के परिजनों को राज्य सरकारों ने दिया सहारा

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों के परिजनों की मदद के लिए राज्य सरकारें सामने आई हैं. असम, ओडिशा, यूपी समेत कई राज्यों की सरकार ने शहीदों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

पुलवामा में आतंकी हमला पुलवामा में आतंकी हमला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं. शहीदों के परिजनों की मदद के लिए राज्य सरकारें सामने आई हैं. असम, ओडिशा, यूपी समेत कई राज्यों की सरकार ने शहीदों के परिजनों को सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आतंकी हमले में शहीद हुए राज्य के सीआरपीएफ जवान मुनेश्वर बासुमतरी के परिवार को 20 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की. बासुमतरी के बलिदान पर दुख जताते हुए सोनोवाल ने कहा कि उनके बलिदान को पूरा देश याद रखेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया कि उनका बलिदान देश को बचाने में लगे सभी लोगों को प्रेरित करता रहेगा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को और तेज करेगा. शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सोनोवाल ने पुलवामा में घायल हुए जवानों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

राजस्थान सरकार देगी 25 लाख

राजस्थान सरकार ने हमले में शहीद हुए राज्य के जवान की पत्नी को 25 लाख रूपए व एक एक परिजन को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. राज्य के सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शुक्रवार को यह घोषणा की. इस आतंकी हमले में राज्य के पांच जवान शहीद हुए हैं.

एक सरकारी बयान के अनुसार इन घोषणाओं के तहत शहीद की पत्नी को एक लाख रूपये तथा 25 बीघा भूमि या एक लाख रूपये तथा हाउसिंग बोर्ड का एमआईजी मकान या पच्चीस लाख रूपये नकद दिए जाएंगे. इसी तरह शहीद जवान के माता-पिता को अल्प बचत योजना की मासिक आय योजना में तीन लाख रूपये की सावधि जमा दी जाएगी.

Advertisement

शहीद जवान के बच्चों को राज.विद्या.कॉलेज, तकनीकी शिक्षा, मेडिकल इंजीनियरिंग में नि:शुल्क शिक्षा दी जाएगी. इसी तरह विद्यालय जाने वाले बच्चों को प्रतिवर्ष 1800 रूपये छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी. कॉलेज, तकनीकी, मेडिकल, इंजीनियरिंग शिक्षा के लिये यह राशि प्रतिवर्ष 3600 रूपये होगी. यह छात्रवृत्ति शिक्षा विभाग के माध्यम से दी जाएगी.

राज्य सरकार की ओर से शहीद की पत्नी व आश्रित बच्चों व माता-पिता को रोडवेज की डीलक्स व साधारण बसों के लिये निःशुल्क पास जारी करने सहित कई अन्य घोषणाएं भी की गई हैं.

राजस्थान के ये जवान हुए शहीद

राजस्थान के जो जवान शहीद हुए हैं उनमें शाहपुरा (जयपुर) के रोहिताश लांबा, सांगोद (कोटा) के हेमराज मीणा, सुंदरावली (भरतपुर) के जीतराम गुर्जर, राजाखेडा (धौलपुर) के भागीरथ कसाना और बिनोल (राजसमंद) नारायण लाल गुर्जर शामिल हैं.

महाराष्ट्र सरकार देगी 50 लाख

पुलवामा के शहीदों में शामिल महाराष्ट्र के दो जवानों के परिवारों को राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 50 -50 लाख रूपये बतौर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेश के शहीद जवानों संजय राजपूत और नीतिन राठौड़ की तस्वीरें ट्वीट की. दोनों जवान बुलढाणा जिले के मल्कापुर और लोनर शहर के रहने वाले हैं. फडणवीस ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी.

ओडिशा सरकार ने किया 2 लाख रुपए देने का ऐलान

Advertisement

आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों में से ओडिशा के दो शहीद जवानों के प्रत्येक परिवार को राज्य सरकार ने शुक्रवार को दस दस लाख रूपये बतौर आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. दोनों जवानों के परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने के बाद सीएम नवीन पटनायक ने इसकी घोषणा की.

गौरतलब है कि प्रदेश के जगतसिंहपुर और कटक जिले के जवान क्रमश: प्रसन्ना साहू एवं मनोज बेहेरा हमले में शहीद हो गए थे.

झारखंड सरकार देगी नौकरी और दस लाख रुपये

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हमले में शहीद हुए झारखंड के गुमला जिले के जवान विजय सोरेंगे के एक परिजन को सरकारी नौकरी एवं उनके परिजनों को दस लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल देने की घोषणा की.

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने हमले में शहीद हुए जवान तिलक राज के परिजनों के लिए 20 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है.

वहीं इस हमले में उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा 12 जवान शहीद हुए हैं. इन जवानों के परिवारों को प्रदेश सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपये अनुग्रह राशि दी जाएगी. साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार नौकरी भी देगा.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हमले में शहीद हुए राज्य के जवानों के परिजनों को 25-25 लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया. शहीदों के एक परिजन को योग्यता अनुसार सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.

Advertisement

इसके अलावा त्रिपुरा सरकार ने भी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दो लाख रुपये की राशि का सहयोग करने का निर्णय लिया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement