Advertisement

पुणे: बच्ची को जन्म देने पर गायब हुए ससुराल वाले, महिला ने किया पुलिस से संपर्क

संगीता तिवारी पुणे में एक कंपनी में विश्लेषक के रूप में काम करती हैं. उसने बताया कि उसे संदेह है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे एक बच्ची को जन्म देने के कारण छोड़ दिया है. उसने बताया कि जब से मैंने बेटी को जन्म दिया है, उसके बाद से ससुराल वालों ने उससे बात नहीं की है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

पुणे में रहने वाली संगीता तिवारी नाम की एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों को ढूंढने के लिए पुलिस से संपर्क किया है. उसने कहा कि उसके ससुराल वाले पिछले दो हफ्तों से गायब है. बता दें कि संगीता ने अपने मायके अमरावती में जून में एक बेटी को जन्म दिया था. जिसके बाद से उसके ससुराल वाले उससे ढ़ंग से बात नहीं कर रहे थे.

Advertisement

क्यों छोड़ा ससुराल वालों ने छोड़ा?

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, संगीता तिवारी पुणे में एक कंपनी में विश्लेषक के रूप में काम करती हैं. उसने बताया कि उसे संदेह है कि उसके पति और ससुराल वालों ने उसे एक बच्ची को जन्म देने के कारण छोड़ दिया है. उसने बताया कि जब से मैंने बेटी को जन्म दिया है, उसके बाद से ससुराल वालों ने उससे बात नहीं की है.

बेटी को नहीं किया स्वीकार

उसने कहा कि मेरे पति वरुण अपनी बेटी से प्यार करते हैं, लेकिन वह अपने परिवार को बेटी को स्वीकार करने के लिए नहीं मना पाया.

पुलिस ने ट्रेक की अंतिम लोकेशन

अर्नाला तटीय पुलिस इंस्पेक्टर केशव नाइक ने कहा कि संगीता के ससुराल के सभी छह सदस्यों के सेलफोन की अंतिम लोकेशन सूरत में जनता मार्केट में थी. बता दें कि संगीता ने अप्रैल 2016 में ग्राफिक डिजाइनर वरुण शर्मा से शादी की थी. वे पुणे में वरुण के साथ रहती थी.

Advertisement

कब की वरुण से अंतिम बात?

संगीता ने बताया कि वरुण ने 14 अक्टूबर को उससे अंतिम बात की थी. उसने उन्हें गुड बॉय का मैसेज भेजा और बच्ची का और अपना ख्याल रखने के लिए कहा. उसके बाद 15 अक्टूबर को सुबह 2.45 बजे के आसपास कैब में बैठ कर सभी चले गए.

पुलिस से किया संपर्क

संगीता ने कहा कि 15 अक्टूबर को वरुण का फोन नहीं लगा. उसने ससुराल में सभी को फोन लगाया, मैसेज भी किया पर किसी से बात नहीं हो पाई. हार कर उसने पुलिस से संपर्क करने का फैसला किया. संगीता ने बताया कि उनके ससुराल वालों में सूरत में रिश्तेदार हैं,  जहां वे कुछ साल पहले रहते थे.

बेटी से मिलने आया था वरुण

संगीता ने कहा कि 15 जून को अमरावती में बच्चे को जन्म देने के बाद वरुण वहां आया और उनके साथ 15 दिनों तक रहा. इसके बाद वह अक्टूबर के पहले सप्ताह में दोबार भी मिलने के लिए आया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement