Advertisement

पुणेः शरद पवार और नितिन गडकरी की गुप्त मुलाकात से मची हलचल

दोनों बड़े नेताओं की गुप्त मीटिंग की बात होटल में आग की तरह फैल गई. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही पार्टियों के किसी भी नेता को इस बात की जानकारी नहीं थी.

नितिन गडकरी और शरद पवार (फाइल फोटो) नितिन गडकरी और शरद पवार (फाइल फोटो)
पंकज खेळकर
  • पुणे ,
  • 02 जून 2018,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST

एनसीपी प्रमुख शरद पवार की शख्सियत ऐसी है कि वह किसी भी पार्टी के बड़े नेता से मिलते हैं तो चर्चाओं का बाजार गरम हो जाता है. पुणे में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और शरद पवार की मुलाकात से राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

शुक्रवार को पुणे के एक पांच सितारा होटल में नितिन गडकारी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार और खासकर उनके मंत्रालय द्वारा चार साल में पूरे किए गए काम को साझा किया.  

Advertisement
लेकिन कुछ देर बाद ही दो दिग्गज नेताओं की इस होटल में मुलाकात हुई. दोनों बड़े नेताओं की गुप्त मीटिंग की बात होटल में आग की तरह फैल गई. गौर करने वाली बात यह है कि दोनों ही पार्टियों के किसी भी नेता को इस बात की जानकारी नहीं थी.

हालांकि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच नागपुर की ज़मीन पर ब्रॉडगेज मेट्रो बनाने और पुणे से पंढरपुर पालखी मार्ग के रुके हुए विकास के संदर्भ चर्चा होने की बात कही गई. बताया गया कि पुरंदर में बनने वाले हवाई अड्डे का रास्ता सासवड सहित नज़दीकी रेलवे स्टेशन से जोड़ने का मशविरा पवार ने गडकरी को दिया.

दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक चर्चा हुई, जिसमें पुणे के विकास को लेकर बात हुई, लेकिन चर्चा यहां खत्म नहीं होती है. एक दिन पहले ही विधानसभा और लोकसभा उपचुनाव के नतीजों के बाद शुक्रवार को दोनों पार्टी के बड़े नेताओं का ऐसे गुपचुप मिलना राजनीतिक गलियारों में हलचल मचाने जैसा है.

Advertisement

20 मिनट की इस मुलाकात ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी कि दोनों नेताओं की मुलाकात का मतलब कहीं आने वाले 2019 के चुनाव को लेकर तो नहीं हैं. मगर यह बात भी कही जा रही कि अगर इन दोनों को गुप्त मुलाकात करना होता तो पुणे में नहीं करते. इस तरह की मुलाकात के लिए दिल्ली बेहतर जगह होती.

भले ही इस मुलाकात का कोई राजनीतिक विषय हो या न हो, पर बीजेपी से नाराज़ चल रही शिवसेना के माथे पर चिंता की लकीरें ज़रूर आई होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement