Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 80 कश्मीरी छात्रों के साथ किया लंच

अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर 80 कश्मीरी छात्रों के लिए लंच का आयोजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी छात्रों के साथ भोजन किया.

कैप्टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो कैप्टन अमरिंदर सिंह की फाइल फोटो
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 12 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ईद के मौके पर 80 कश्मीरी छात्रों के लिए लंच का आयोजन किया. ये वो कश्मीरी छात्र हैं जो पंजाब की अलग अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं. इनमें ज्यादातर छात्र कश्मीर में प्रतिबंध और कर्फ्यू की वजह से ईद के मौके पर अपने घर नहीं जा सके थे. इस दौरान मुख्यमंत्री खुद भी छात्रों के साथ लंच पार्टी में शरीक हुए.

Advertisement

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस लंच के माध्यम से ये भी संदेश देने की कोशिश की कि पंजाब में पढ़ रहे कश्मीर के छात्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं और वे अपनी शिक्षा आसानी के साथ पूरी कर सकें, ये पंजाब सरकार की जिम्मेदारी है.

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. हालांकि सरकार ने लोगों की सुविधाओं के लिए हर प्रकार का इंतजाम किया है लेकिन सड़कों पर लोगों को सामूहिक तौर पर जुटने की मनाही है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के मुताबिक, जम्मू कश्मीर की मस्जिदों में ईद-अल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर 10,000 से ज्यादा लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की. मंत्रालय ने बताया कि अनंतनाग, बारामूला, बडगाम, बांदीपुर के निवासियों ने नमाज अदा की और मिठाइयां बांटी. इस दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. गृह मंत्रालय की प्रवक्ता वसुधा गुप्ता ने ट्वीट किया, "ईद-अल-अजहा 2019 के अवसर पर सभी ने नमाज अदा की और एक-दूसरे को मिठाईयां बांटी, जिससे सबके चेहरे पर मुस्कान फैल गई."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement