Advertisement

पुष्कर में RSS की बैठक कल से, राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे पर हो सकती है चर्चा

राजस्थान के पुष्कर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 7 सितंबर यानी शनिवार से शुरू होगी और 9 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

7-9 सितंबर तक आरएसएस की बैठक (फाइल फोटो) 7-9 सितंबर तक आरएसएस की बैठक (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST

राजस्थान के पुष्कर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 7 सितंबर शनिवार से शुरू होगी और 9 सितंबर तक चलेगी. इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. तीन दिन के लिए आयोजित इस बैठक में मुक्त सत्र में राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे पर चर्चा की जा सकती है.

संघ के प्रचार प्रमुख अरुण कुमार के मुताबिक इस दौरान महिला सशक्तिकरण, धर्म, सीमा सुरक्षा, संस्कार, समाज, पर्यावरण कैसे बचाएं, जल संकट से कैसे निपटा जाए और जनसंख्या का ध्रुवीकरण शामिल है. अरुण कुमार ने बताया कि राम मंदिर और कश्मीर मुद्दे पर 9 सितंबर को संघ के सह कार्यवाह दत्तात्रेय हसबोले विचार रखेंगे. साथ ही इस बैठक में कोई प्रस्ताव पास नहीं किया जाएगा.

Advertisement

अरुण कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य और सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक शिक्षा सेवा में काम करने वाले तीन दर्जन संगठनों के करीब 200 अखिल भारतीय पदाधिकारी शामिल होंगे. वहीं बैठक में शामिल होने के लिए संघ के नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

बैठक में सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, कृषि, पर्यावरण, जल संरक्षण समेत अन्य समसामयिक विषय पर मंथन होगा. इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के कार्यकर्ता भी अनुभव, विचार और उपलब्धि साझा करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement