Advertisement

पुथिया तामिजहगम ने बिग बॉस टीम को भेजे नोटिस, भावनाएं आहत करने का आरोप

गायत्री की टिप्पणियों से बस्तियों तथा झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं क्योंकि इससे उनकी एक खराब छवि पेश की गई है. कृष्णासामी ने कहा कि नोटिस भेजने के बाद सात दिन के भीतर अगर माफी नहीं मांगी गई तो वह 100 करोड़ रुपए बतौर क्षतिपूर्त भुगतान लेने के लिए उच्च न्यायालय का रुख करेंगे.

दलित भावनाएं भड़काने का आरोप दलित भावनाएं भड़काने का आरोप
BHASHA
  • कोयंबटूर,
  • 31 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

दलित पार्टी पुथिया तामिजहगम ने एक निजी टीवी चैनल और फिल्म अभिनेता कमल हासन को तेलुगु बिग बॉस में शिरकत करने वाले एक अभिनेता पर कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर बस्तियों और झाोपड़ियों में रहने वालों की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए कानूनी नोटिस भेजा है.

पुथिया तामिजहगम के संस्थापक एवं अध्यक्ष के कृष्णासामी ने पत्रकारों से कहा कि वकीलों की ओर से दिए नोटिस में टीवी चैनल और अभिनेता के सात दिन के भीतर बिना शर्त माफी न मांगने पर 100 करोड़ रुपए बतौर क्षतिपूर्त भुगतान करने को कहा है.

Advertisement

कृष्णासामी ने कहा कि उन्होंने गायत्री रघुराम द्वारा की उस टिप्पणियों के लिए चैनल स्टार विजय टीवी और हासन को माफी मांगने को कहा था, जिसमें उन्होंने एक अन्य अभिनेता को छेरी बस्तियों तथा झाोपड़ियों में रहने वाले लोग कहा था. माफी न मांगने के कारण यह नोटिस जारी किया गया है.

उन्होंने कहा कि गायत्री की टिप्पणियों से बस्तियों तथा झोपड़ियों में रहने वाले लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं क्योंकि इससे उनकी एक खराब छवि पेश की गई है. कृष्णासामी ने कहा कि नोटिस भेजने के बाद सात दिन के भीतर अगर माफी नहीं मांगी गई तो वह 100 करोड़ रुपए बतौर क्षतिपूर्त भुगतान लेने के लिए उच्च न्यायालय का रुख करेंगे.

उन्होंने बताया कि हासन के अलावा गायत्री रघुराम, एंडेमोल शाइन इंडिया मुंबई के सीईओ एवं प्रबंधक निदेशक दीपक धार और चेन्नई, स्टार विजय टीवी के महानिदेशक अजय विद्या सागर को भी नोटिस भेजा गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement