Advertisement

'भारत छोड़ो आंदोलन' को संसद में किया जाएगा खास तरह से याद

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 9 जनवरी को भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर इस दिन के लिए खास तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, भारत की आजादी में इस आंदोलन की महत्ता पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की जाएगी. इसे देखते हुए इस दिन कोई विधाई कार्य भी नहीं रखा गया है.

प्रतीकात्मक प्रतीकात्मक
साद बिन उमर/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 04 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 9 जनवरी को भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर इस दिन के लिए खास तैयारी कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, भारत की आजादी में इस आंदोलन की महत्ता पर संसद के दोनों सदनों में चर्चा की जाएगी. इसे देखते हुए इस दिन कोई विधाई कार्य भी नहीं रखा गया है.    

Advertisement

भारत छोड़ो आंदोलन के 75 साल पूरे होने के मौके पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज लोकसभा में और वित्त मंत्री अरुण जेटली राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस चर्चा का समापन करेंगे.

इसके साथ लोकसभा में विपक्ष की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे, मुलायम सिंह यादव और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा समेत सभी एनडीए के घटक दल और विपक्षी दलों के सभी प्रमुख नेता चर्चा में भाग लेंगे. दूसरी तरफ राज्यसभा में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, नेता विपक्ष गुलाम नबी आज़ाद, राम गोपाल यादव, शरद यादव, सीताराम येचूरी, सतीश चंद्र मिश्रा समेत सभी दलों के प्रमुख नेता भी चर्चा में भाग लेंगे.

बता दें कि 15 अगस्त को आज़ादी के 70 बरस पूरे होने के मौके पर मोदी सरकार ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर जश्न मनाने का फैसला किया है. इसके लिए दुनिया के तमाम देशों में मौजूद भारतीय दूतावासों में भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम किए जाएंगे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement