Advertisement

'आरक्षण यूनिवर्सल हो गया है, अब कोई कोटा वाला नहीं रहा'

Quota for general category जनता दल यूनाइटेड के सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने बुधवार राज्यसभा में चर्चा के दौरान बिल की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब देश में आरक्षण यूनिवर्सल हो गया है.

जनता दल यूनाइटेड (JDU) रामचंद्र प्रसाद सिंह जनता दल यूनाइटेड (JDU) रामचंद्र प्रसाद सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:26 PM IST

राज्यसभा में आज सामान्य वर्ग के कमजोर लोगों को दिए जाने वाले 10 फीसदी आरक्षण के मुद्दे पर बहस हुई. चर्चा के दौरान जनता दल यूनाइटेड (JDU) रामचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि उनकी पार्टी इस बिल का समर्थन करती है, इस बिल के आने से देश में आरक्षण यूनिवर्सल हो गया है. जेडीयू सांसद ने कहा कि अब आरक्षण किसी कोटा का नहीं रह गया है.

Advertisement

सदन में चर्चा के दौरान रामचंद्र प्रसाद सिंह बोले, ‘ इस बिल के आने के बाद सामान्य वर्ग के बच्चों से वो मंशा हट जाएगी, जिसमें उन्हें लगता था कि उनके साथ भेदभाव हो रहा है. पहले क्या होता था.. ये तो कोटा वाले हैं... ये जनरल वाले हैं. पहली बार देश में आरक्षण यूनिवर्सल हुआ है, इसे स्वीकारना चाहिए.’

उन्होंने कहा कि इस बिल के आने से सिर्फ नौकरी नहीं बल्कि सोच में भी बदलाव होगा. उन्होंने विपक्ष पर भी हमला बोला. जेडीयू सांसद ने कहा कि आप (विपक्ष) लोग इतने साल सत्ता में रहे लेकिन ऐसी हिम्मत क्यों नहीं की.

सांसद ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आपके पास तो अवसर था, लेकिन अब जब ये सरकार कर रही है तो आपको लग रहा है कि हड़बड़ी में हो रहा है. उन्होंने कहा कि देर आए हैं लेकिन दुरुस्त आए हैं. सरकार इश बार संविधान में संशोधन कर रही है, इस मसले पर सरकार पूरी तैयारी के साथ आई है.

Advertisement

आपको बता दें कि राज्यसभा में जेडीयू के 6 सांसद हैं. मंगलवार को लोकसभा में ये बिल पास हो चुका है अब आज राज्यसभा में इस बिल पर चर्चा हो रही है. विपक्ष में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस जैसी पार्टियों ने इस बिल का समर्थन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement