Advertisement

राफेल डील: दसॉ के CEO बोले- रिलायंस को 30 हजार करोड़ नहीं 850 करोड़ का ठेका

राहुल गांधी के आरोपों पर दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रिलायंस डिफेंस को राफेल डील के लिए केवल 850 करोड़ रुपये के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे.

राफेल विमान (फोटो रायटर्स) राफेल विमान (फोटो रायटर्स)
देवांग दुबे गौतम
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 8:23 PM IST

राफेल डील को लेकर मची सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसको चुनावी मुद्दा बनाते हुए अपनी रैलियों में जमकर उठा रहे हैं. राहुल का आरोप है कि मोदी सरकार ने HAL से करार छीनकर 30 हजार करोड़ रुपये अंबानी की जेब में डाल दिए. राहुल के इन्हीं आरोपों पर अब दसॉ एविएशन के सीईओ एरिक ट्रैपियर ने बयान दिया है. ट्रैपियर ने राहुल के आरोपों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा कि रिलायंस डिफेंस को इस डील के लिए केवल 850 करोड़ रुपये के ऑफसेट कॉन्ट्रैक्ट मिलेंगे, ना कि 30 हजार करोड़.

Advertisement

उन्होंने कहा कि रिलायंस ग्रुप के साथ साल 2012 से उनकी कंपनी का रिश्ता है.  ट्रैपियर ने कहा कि हम फ्रांस और भारत के कानून के साथ ही करार के कानून पर बने हुए हैं. उन्होंने कहा हम पूरी तरह से भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं. अगर फ्रांस या भारत में कोई जांच होती है तो हम इसके लिए तैयार हैं. यह हमारी ड्यूटी है. उन्होंने साफतौर पर कहा कि हम साबित कर देंगे कि इसमें कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है.

उन्होंने कहा कि दसॉ का रिलायंस के साथ दसॉ रिलायंस एयरोस्पेस के नाम से जॉइंट वेंचर है. उन्होंने कहा कि अभी इस जेवी(जॉइंट वेंचर) में हमने 70 करोड़ रुपये का कैपिटल इन्वेस्टमेंट किया है. इस जेवी में 51 प्रतिशत हिस्सा रिलायंस का है, लिहाजा मैंने इस 70 करोड़ का 49 प्रतिशत निवेश किया है. धीरे-धीरे इस जेवी में हम पूंजी बढ़ाते जाएंगे. इसमें हमारा निवेश करीब 425 करोड़ का होगा.

Advertisement

दसॉ एविएशन के सीईओ के इस बयान के बाद कहीं ना कहीं राहुल गांधी को जरूर झटका लगेगा. क्योंकि वह इसी मुद्दे पर पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement