Advertisement

असम में राहुल गांधी की रैली, कहा- अपने विचार थोपना चाहती है बीजेपी

राहुल ने कहा कि वे असम में किसी एक धर्म, जाति की सरकार नहीं बनाई जाएगी. बल्कि हर व्यक्ति की सरकार बनाएंगे. राहुल ने बीजेपी पर वार किया और कहा कि 'वे एक ही विचारधारा सब पर थोंपना चाहते हैं.'

राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना राहुल गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना
प्रियंका झा
  • गुवाहाटी,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने असम में चुनावी बिगुल बजा दिया है. असम के दिफू में अपनी चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी को आड़े हाथों लिया. राहुल ने कहा कि मोदी जी ने असम से विशेष दर्जा वापस ले लिया इससे असम को हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

राहुल ने कहा कि वे असम में किसी एक धर्म, जाति की सरकार नहीं बनाई जाएगी. बल्कि हर व्यक्ति की सरकार बनाएंगे. राहुल ने बीजेपी पर वार किया और कहा कि 'वे एक ही विचारधारा सब पर थोंपना चाहते हैं, यह देश किसी एक विचारधार पर नहीं चलता है.' राहुल बोले कि अगर असम में बीजेपी की सरकार बनेगी तो असम को नागपुर से नियंत्रित किया जाएगा, असम को पीएम के दफ्तर से नियंत्रित किया जाएगा.

Advertisement

हरियाणा में बीजेपी के आते ही दंगे
राहुल ने कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार आती है और कुछ महीनों के अंदर ही वहां दंगा शुरू हो जाता है. एक जाट, गैर जाट से लड़ता है. हरियाणा में 10 साल कांग्रेस की सरकार थी और वहां 10 साल से शांति भी थी. कोई दंगा, हिंसा नहीं थी. राहुल बोले कि वे जब भी असम जाते हैं मुख्यमंत्री तरुण गोगोई सिर्फ असम की बातचीत करते हैं, असम के विकास की बात करते हैं. वे असम के लोगों की पूरे दिल से मदद करना चाहते हैं. असम की जनता को राहुल ने कहा कि अब आपको खुद से यह सवाल करना होगा कि मोदी जी ने जितने वादे किए उनमें से कितने पूरे हुए हैं. राहुल ने विजय माल्य के देश से भागने के पीछे भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि विजय माल्या की संसद में एक मंत्री से मुलाकात हुई और फिर आराम से भाग गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement