Advertisement

Rafale: मोदी के पंजाब दौरे पर राहुल गांधी बोले- सवाल पूछा तो लवली यूनिवर्सिटी भाग गए PM

Rahul Gandhi Attacks PM Narendra Modi कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर राफेल विमान सौदे को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे पर निशाना साधा.

कांग्रेस अध्य़क्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्य़क्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
सुप्रिया भारद्वाज/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 03 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:37 PM IST

राफेल विमान सौदे पर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी के बीच जुबानी जंग चल रही है. कांग्रेस की ओर से खुद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोर्चा संभाला है. बुधवार को लोकसभा में प्रधानमंत्री को घेरने और फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्हें 20 मिनट बहस करने का चैलेंज देने के बाद आज फिर उन्होंने बयान दिया है. राफेल पर चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सदन में मौजूद ना होने पर उन्होंने कहा, ‘’प्रधानमंत्री तो लवली यूनिवर्सिटी भाग गए.’’

Advertisement

बुधवार को राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राफेल विमान सौदे पर बीस मिनट के लिए खुली बहस की चुनौती दी थी. अब आज प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे से पहले ही उन्होंने इसे मुद्दा बना दिया. राहुल गांधी ने इसको लेकर ट्वीट भी किया.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पंजाब के जालंधर में मौजूद लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेना है. इसके अलावा वह गुरदासपुर में एक चुनावी रैली को भी संबोधित करेंगे.

बता दें कि आज भी लोकसभा में राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी को लेकर चर्चा होनी है. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज सदन में बहस में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस के आरोपों का जवाब दे सकती हैं.

BJP-कांग्रेस में आर-पार

एक ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री पर हमलावर हैं तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता भी उनपर पलटवार कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने राहुल को ट्वीट करते हुए लिखा कि राफेल के मुद्दे पर सरकार ने अच्छे अंकों से परीक्षा पास कर ली है. अब राहुल गांधी की बारी है कि वह अपनी माता और मामा मिशेल के साथ परीक्षा दें.

Advertisement

बुधवार को भी राहुल गांधी ने जब प्रधानमंत्री के लिए सवाल ट्वीट किए तो उन्होंने पहले, दूसरे सवाल के बाद सीधे चौथा सवाल ट्वीट किया और तीसरा सवाल भूल गए. जिसपर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें ट्रोल किया, हालांकि बाद में राहुल गांधी ने तीसरा सवाल भी लिखा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement