Advertisement

राफेल पर राहुल बोले- मुझे गाली देना बंद करें जेटली, PM मोदी दें मेरे सवालों के जवाब

Rahul Gandhi attacks Narendra Modi कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राफेल डील के मुद्दे पर हमला किया. राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी से कई सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राफेल पर चर्चा से भाग रहे हैं.

Rahul Gandhi Rahul Gandhi
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

राफेल विमान सौदे में कथित गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार हमलावर हैं. शुक्रवार को भी राहुल गांधी ने संसद भवन के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री राफेल पर चर्चा से भाग रहे हैं. हमारे सवालों का अभी भी जवाब नहीं दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि आखिर राफेल के दाम किसने तय किए.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 30000 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट अनिल अंबानी की कंपनी को दिया गया, आखिर ऐसा क्यों किया गया? राहुल गांधी ने कहा कि एयरफोर्स ने 126 राफेल विमान की डिमांड की थी, लेकिन सिर्फ 36 विमान ही खरीदे गए. उन्होंने कहा कि क्या इसके लिए वायुसेना से इजाजत मांगी गई थी. राहुल गांधी ने कहा कि अगर 2019 में हमारी सरकार आई तो राफेल मामले की क्रिमिनल जांच करवाई जाएगी. राहुल गांधी ने कहा कि वित्त मंत्री अरुण जेटली को मुझे गाली देना बंद करना चाहिए और सवालों के जवाब देना चाहिए.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कुछ सवाल पूछे.

>  हवाई जहाज के दाम को 526 करोड़ से 1600 करोड़ किसने किया.

एयरफोर्स को 126 हवाई जहाज चाहिए थे, लेकिन सिर्फ 36 हवाई जहाज ही लिए गए.

Advertisement

अनिल अंबानी को कॉन्ट्रैक्ट किसने दिलवाया, ओलांद ने कहा था कि ये कॉन्ट्रैक्ट पीएम मोदी ने ही अनिल अंबानी को दिलवाया है.

>    क्या नई डील में एयरफोर्स से सलाह ली गई थी.

बता दें कि राहुल गांधी लगातार राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चार सवाल भी दागे थे, जिनके जवाब वो मांग रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राम मंदिर मसले पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ये मामला अभी कोर्ट में है.

गौरतलब है कि राफेल विमान सौदेे को लेकर आज भी लोकसभा में चर्चा चल रही है. आज लोकसभा में कांग्रेस की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे बोल रहे हैं. इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी राफेल मुद्दे को लेकर लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement