Advertisement

महंगे जैकेट पर उठे सवाल तो राहुल गांधी ने दी मोदी के सूट वाली सफाई

राहुल गांधी ने जिस महंगे सूट के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए सूट-बूट की सरकार कहा था, अब वह खुद ही महंगे जैकेट के चक्कर में फंस गए और मोदी की स्टाइल पकड़ ली.

राहुल गांधी (ट्विटर) राहुल गांधी (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:34 PM IST

राजनीति में नेतागण एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते रहते हैं, लेकिन जब खुद फंसते हैं तो वह अपने विरोधी नेताओं वाली स्टाइल अपना लेते हैं. राजनीति के मैदान में यह घटना फिर से हुई है.

मेघालय के दौरे पर गए कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार की शाम राजधानी शिलान्ग में एक कार्यक्रम के दौरान अपने पहने जैकेट पर विवाद बढ़ने के बाद अब सफाई दी है. राहुल ने सफाई देते हुए कहा कि उनके जिस जैकेट पर विवाद हो रहा है वो उन्हें गिफ्ट किया गया था.

Advertisement

मेघालय में इस समय चुनाव का जोर है और वह वहां दो दिन के दौरे पर गए हुए हैं. इंडिया टुडे की ओर से सवाल उठाए जाने के बाद राहुल ने कहा कि यह जैकेट शिलान्ग में किसी ने उन्हें गिफ्ट किया था.

कांग्रेस अध्यक्ष के पहने इस जैकेट पर पूरा विवाद उस समय खड़ा हो गया जब मेघालय बीजेपी ने दावा किया कि उन्होंने इस कार्यक्रम में जो जैकेट पहनी है, वह करीब 63 हजार रुपये की है. राहुल ने मंगलवार से यहां अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने यहां एक म्यूजिक कॉन्सर्ट सेलिब्रेशन ऑफ पीस में हिस्सा लिया और गाना भी गाया.

मेघालय बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से राहुल और उस जैकेट की तस्वीर पोस्ट की गई है. पोस्ट में जैकेट का दाम भी दिखाया गया है. पोस्ट में लिखा गया कि राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार, भ्रष्टाचार की आदी है. हमसे जवाब मांगने की बजाए कांग्रेस सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए.

Advertisement

राहुल ने जिस टु-इन-वन बरबेरी जैकेट को पहन रखा है उसकी कीमत ब्लूमिंगडेल साइट पर 995 डॉलर यानी 63 हजार रुपये दिख रही है.

पाठकों को याद होगा कि राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी की सरकार को सूट-बूट की सरकार कहकर मजाक उड़ाया था. उनका इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहने उस जैकेट की ओर था जिसकी कीमत लाखों रुपये थी. मोदी ने यह जैकेट अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान पहनी थी, जिसमें उनके नाम की नक्काशी सोने से की गई थी.

सूट को लेकर राहुल की टिप्पणी के बाद जब विवाद बढ़ा तो प्रधानमंत्री मोदी की ओर से यह कहा गया कि यह सूट एक गुजराती बिजनेसमैन की ओर से गिफ्ट की गई थी. बाद में एक नीलामी के दौरान सूट 4.31 करोड़ रुपये में बिकी.

अब राहुल भी खुद के बचाव के लिए मोदी के स्टाइल में ही जवाब देकर पूरे विवाद को खत्म करना चाह रहे हैं.

भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने भी राहुल पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के महंगे कपड़े कहां से आते हैं ये सबको पता हैं. उनके विदेशी बैंकों में अरबों रुपये पड़े हुए हैं. विदेशी बैंकों में उनका कितना पैसे जमा हैं इसकी जानकारी जल्दी सबके सामने आएगी. ये जो वो कपड़े पहन रहे हैं. उसमें नेशनल हेराल्ड केस का पैसा लगा है. राहुल गांधी को क्या पता, सूट-बूट की सरकार क्या होती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने एक बार किसी भक्त के दिए सूट को पहन लिया था, लेकिन उसके बाद कभी भी उन्होंने उस तरह के कपड़े नहीं पहने. साथ ही कहा, "मैं जरूर कहूंगा कि मंत्रियों को सूट-बूट नहीं पहना चाहिए. उनको भारतीय संस्कृति के कपड़े पहने चाहिए."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement