Advertisement

कर्नाटकः राहुल की 'जन आशीर्वाद यात्रा', बेल्लारी में सभा को करेंगे संबोधित

राहुल की यह तीसरी चुनावी बस यात्रा है. सबसे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में 'किसान यात्रा' निकाली थी. उसके बाद गुजरात में 'नवसर्जन यात्रा'. और अब कर्नाटक की बस यात्रा, जिसको नाम 'जन आशीर्वाद यात्रा' का नाम दिया गया है.

राहुल की एक और बस यात्रा राहुल की एक और बस यात्रा
अंकुर कुमार/सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली ,
  • 10 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कर्नाटक में कांग्रेस का चुनावी बिगुल फूकेंगे. राहुल कर्नाटक के हॉस्पेट, बेल्लारी में एक सभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद 'जन आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत करेंगे.

राहुल की यह तीसरी चुनावी बस यात्रा है. सबसे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में 'किसान यात्रा' निकाली थी. उसके बाद गुजरात में 'नवसर्जन यात्रा'. और अब कर्नाटक की बस यात्रा जिसको 'जन आशीर्वाद यात्रा' नाम दिया है.

Advertisement

बस यात्रा के जरिए राहुल लोगों के साथ सीधा जन संपर्क साध रहे हैं. गुजरात की नवसर्जन यात्रा इतनी हिट हुई कि कर्नाटक कांग्रेस ने भी मन बना लिया कि राहुल के साथ प्रदेश के तमाम प्रमुख नेता बस यात्रा के जरिए राज्य के कोने-कोने में घूमकर पार्टी का प्रचार करेंगे.

राहुल 4 दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं यहां पर वह ख्वाजा बंदे शाह की दरगाह पर भी जाएंगे और इसके साथ-साथ वह यहां के प्रसिद्ध मंदिरों में भी दर्शन करेंगे. कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बेल्लारी कोप्पल गुलबर्गा रायचूर और ब्रदर में प्रचार करेंगे. राहुल हुलिगम्मा  मंदिर, गावी सिद्धेश्वर मठ भी जाएंगे. इसके अलावा वह जगह-जगह आयोजित नुक्कड़ सभाओं में शिरकत करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement