Advertisement

भारत के कई हिस्सों में बाढ़, राहुल की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मदद की अपील

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, मैं प्रभावित राज्यों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सब कुछ करें जो जरूरतमंदों की मदद के लिए किया जा सके.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

भारत के कई हिस्से इन दिनों बाढ़ से प्रभावित हैं. इसको लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. राहुल गांधी ने लिखा है, 'केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, असम और बिहार में बाढ़ की स्थिति गंभीर है, जिसमें लाखों लोग फंसे हैं या विस्थापित हुए हैं. मैं प्रभावित राज्यों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं से अनुरोध करता हूं कि वे सब कुछ करें जो जरूरतमंदों की मदद के लिए किया जा सके और प्रार्थना करें कि बाढ़ का पानी जल्द ही कम हो जाए.'

Advertisement

महाराष्ट्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दोजहद के बीच सांगली जिला स्थित ब्रह्मनाल गांव में बड़ा हादसा हो गया. यहां बचाव कार्य में लगी ग्रामीणों से भरी एक नाव पलटने से नौ लोगों की मौत हो गई है.

उधर केरल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई, वहीं 100 से अधिक लोगों को प्रभावित क्षेत्रों से निकाला गया है. पलक्कड़ जिले के अटापेडी में बुधवार को पेड़ गिरने से उसकी चपेट में आई कारा (50) नामक एक महिला की मौत हो गई. वहीं, वायनाड के पनामारम गांव में बाढ़ की चपेट में आए एक घर का निवासी अलादी मुथु (24) बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई.मलप्पुरम जिले के नीलांबुर में 100 से अधिक लोगों को उनके घरों से निकाला गया है.

Advertisement

बिहार के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से बाढ़ का पानी अब उतरने लगा है. नदियों के जलस्तर में भी कमी आई है. इस बीच जल संसाधन विभाग क्षतिग्रस्त तटबंधों की मरम्मत में जुट गया है. जल संसाधन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि अपराह्न दो बजे कोसी नदी का बहाव वीरपुर बैराज पर 1,01,175 क्यूसेक, गंडक नदी का बहाव वाल्मीकिनगर बैराज पर 67,100 क्यूसेक था.बागमती नदी ढेंग, सोनाखान और डुबाधार में खतरे के निशान के ऊपर बह रही है और जलस्तर और बढ़ने के आसार हैं. अन्य सभी प्रमुख नदियों का जलस्तर स्थिर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement