Advertisement

जानिए, राहुल गांधी की न्याय स्कीम से सरकार के खजाने पर पड़ेगा कितना बोझ

Rahul Gandhi Congress NYAY Scheme राहुल गांधी ने देश के 20 फीसदी गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने वाले एक बड़ी योजना की घोषणा की है.  इससे सरकारी खजाने पर 3.6 लाख करोड़ रुपये का सालाना बोझ पड़ने का अनुमान है.

Congress President Rahul Gandhi. Source: PTI. Congress President Rahul Gandhi. Source: PTI.
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम चुनाव से पहले एक और बड़ा अस्त्र चल दिया है. राहुल ने देश के 20 फीसदी गरीबों को न्यूनतम आय की गारंटी देने वाले एक बड़ी योजना की घोषणा की है. इसके तहत करीब 5 करोड़ परिवारों को हर साल 72,000 रुपये की न्यूतनत आय की गारंटी दी जाएगी. कांग्रेस ने इस योजना का ज्यादा विवरण नहीं दिया है, इसलिए इस पर जानकार अभी ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे, लेकिन अनुमान है कि अगर इसे लागू किया गया तो इससे सरकारी खजाने पर हर साल 3.6 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

Advertisement

राहुल गांधी ने बताया कि देश से गरीबी दूर करने को लक्ष्य रखकर लाई गई इस योजना के तहत हर साल देश के 20 फीसदी अत्यंत गरीब लोगों को महीने में कम से कम 12 हजार रुपये आय मिलना सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के अमीर लोगों को धन दे सकते हैं, तो कांग्रेस पार्टी गरीब से गरीब लोगों को 72,000 रुपये क्यों नहीं दे सकती. कांग्रेस ने इस योजना को NYAY (न्यूनतम आय योजना) नाम दिया है.

राहुल गांधी ने कहा कि यह योजना तैयार है और यह वित्तीय रूप से पूरी तरह से व्यावहारिक है. इसके तहत पांच करोड़ परिवारों या 25 करोड़ लोगों को योजना का लाभ मिलेगा. राहुल ने कहा, ‘हम देश से गरीबी को दूर करके रहेंगे.‘ इस आइडिया को जबर्दस्त बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जो लोग 12 हजार रुपये से कम कमाते हैं, हम सुनिश्चित करेंगे कि उनकी आय 12 हजार रुपये महीने तक पहुंचे.

Advertisement

नरेंद्र मोदी की कुल स्कीम से भी ज्यादा

हर साल 5 करोड़ परिवारों को 72,000 रुपये सालाना देने का मतलब यह है कि इससे सरकारी खजाने पर करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा. यह अगले वित्त वर्ष यानी 2019-20 के लिए तय कुल 27,84,200 करोड़ रुपये के बजट का करीब 13 फीसदी है.

यही नहीं, यह 2019-20 के बजट में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा केंद्र प्रायोजित योजनाओं जैसे मनरेगा, स्वच्छ भारत अभियान, नेशनल हेल्थ मिशन, राष्ट्रीय साक्षरता अभियान आदि के लिए कुल प्रस्तावित 3.27 लाख करोड़ रुपये के बजट से भी ज्यादा होगा. यह भारत के कुल जीडीपी का करीब 2 फीसदी हिस्सा होगा. इसका मतलब यह है कि वित्तीय अनुशासन के रास्ते पर भारत या तो पिछड़ जाएगा या इसके लिए दूसरी कल्याणकारी योजनाओं के संसाधन में भारी कटौती करनी पड़ेगी.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस सरकार सत्ता में आई तो यह योजना कई चरणों में लागू की जाएगी. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने इस योजना के वित्तीय प्रभावों का अध्ययन किया है और इसको अंतिम रूप देने से पहले देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों तथा एक्सपर्ट से 4-5 महीने तक कई दौर में परामर्श लिया है.

राहुल ने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार योजना से देश में 14 करोड़ लोगों को गरीबी के दुष्चक्र से बाहर रखने में मदद मिली है. और आज जिस न्याय योजना की कांग्रेस ने घोषणा की है, वह गरीबी उन्मूलन का दूसरा प्रयास होगा.

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना

वैसे यह योजना लागू तब होगी जब कांग्रेस सत्ता में आती है. लेकिन वास्तव में अगर कांग्रेस सत्ता में आई और उसने इसे लागू कर दिया तो यह दुनिया की सबसे बड़ी कल्याणकारी योजना साबित हो सकती है. 25 करोड़ की जनसंख्या का मतलब है पूरे एक इंडोनेशिया जैसे देश के बराबर. इसके पहले इतने बड़े पैमाने पर दुनिया में कहीं भी यूनिवर्सल बेसिक इनकम या न्यूनतम आय गारंटी की योजना लागू नहीं की गई है.

(बिजनेस टुडे के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement