Advertisement

अहम मौके पर भी CWC बैठक में नहीं पहुंचे राहुल गांधी, तबीयत खराब होने का दावा

कांग्रेस ने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए ये मीटिंग बुलाई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस मुख्यालय में बुलाई गई इस बैठक में गुजरात के राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा होनी है.

दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

राजधानी दिल्ली में मंगलवार शाम कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के तमाम आला नेता मौजूद रहे. मगर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे.

तबीयत खराब होने का दावा

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी की तबीयत खराब है, जिसके चलते वो मीटिंग से गैरहाजिर रहे. सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को वायरल हो गया है और इसी कारण वो मीटिंग में हिस्सा लेने नहीं आए हैं.

Advertisement

बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहुंचे. इनके अलावा बाकी तमाम आला नेता भी बैठक में मौजूद रहे. मगर एक अहम दिन होने के बावजूद राहुल बैठक से नदारद रहे.

गौरतलब है कि कांग्रेस के लिए मंगलवार को दिन बेहद अहम है. गुजरात में राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई है. तीन सीटों के लिए वोटिंग हुई है, जिनमें से एक सीट पर पार्टी का सियासी रुतबा दांव पर लगा है. पार्टी के दिग्गज नेता अहमद पटेल की जीत को लेकर अभी तक संशय बना हुआ है. वोटिंग के दौरान पार्टी में बगावत खुलकर सामने आ गई है. ऐसे में महत्वपूर्ण दिन होने के बावजूद राहुल का मीटिंग में शामिल न हो पाना हैरान करने वाला है.

मीटिंग में क्या हुआ

गुजरात में राजनीतिक घटनाक्रम पार्टी के खिलाफ होने के बावजूद CWC की मीटिंग में इस मसले पर चर्चा तक नहीं की गई. बैठक से बाहर पार्टी नेताओं ने बताया कि CWC ने गुजरात में राहुल गांधी पर किए हमले के खिलाफ रिसोल्यूशन पास किया है. साथ ही दूसरे मसलों पर चर्चा की गई है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement