Advertisement

राहुल का मोदी पर पलटवार, कहा- PM का काम सरकार चलाना, बहाने बनाना नहीं

राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस गरीबों के हक के लिए सरकार का विरोध करती है. पीएम मोदी डेढ़ साल से सरकार चला रहे हैं, लेकिन आज किसान रो रहा है, मजदूर रो रहे हैं. छोटे व्यापारी रो रहे हैं और यहां तक कि बड़े-बड़े उद्योगपति भी रो रहे हैं.'

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

असम की मोरान रैली में शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जहां गांधी परिवार पर यह कहते हुए हमला बोला कि सिर्फ एक परिवार संसद के काम में रुकावट डाल रहा है, वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पीएम पर पलटवार किया है. राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री का काम देश को चलाने का है, बहाने बनाने का नहीं.

पीएम के आरोपों का जवाब देते राहुल गांधी ने कहा, 'कांग्रेस गरीबों के हक के लिए सरकार का विरोध करती है. पीएम मोदी डेढ़ साल से सरकार चला रहे हैं, लेकिन आज किसान रो रहा है, मजदूर रो रहे हैं. छोटे व्यापारी रो रहे हैं और यहां तक कि बड़े-बड़े उद्योगपति भी रो रहे हैं. प्रधानमंत्री का काम देश को चलाने का होता है. प्रधानमंत्री जी का काम बहाने बनाने का नहीं होता.'

Advertisement

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आगे कहा, 'मुझे आश्चर्य हो रहा है कि आज बड़े-बड़े उद्योगपति मेरे पास आते हैं और कहते हैं कि सरकार उनके लिए काम नहीं कर रही है.'

पीएम ने क्या कहा रैली में
गौरतलब है कि असम में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'एक परिवार है जो काम में रोड़े डाल रहा है. संसद में काम रोका जा रहा है, ताकि गरीब का विकास न हो सके. कुछ नेता और पार्टियां हैं जो भले ही बीजेपी को सपोर्ट नहीं करती पर चाहती हैं कि संसद चले. लेकिन एक पार्टी है जो यह नहीं चाहती.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement