Advertisement

राहुल गांधी से कुछ दूरी पर हुए धमाके की जांच कराएगी मोदी सरकार

राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक की जांच का गृह मंत्रालय ने आदेश जारी कर दिया है. शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक रैली के दौरान राहुल से कुछ ही फुट की दूरी पर एक गुब्बारे में धमाका हो गया था.

राहुल गांधी. फाइल फोटो राहुल गांधी. फाइल फोटो
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

मध्य प्रदेश में राहुल गांधी से कुछ ही दूरी पर हुए धमाके की मोदी सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में यह जांच की जायेगी कि यह घटना कैसे घटित हुई और इसके पीछे कौन है. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ था.

Advertisement

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक गृह मंत्रालय इस पूरे घटना की जांच कर रहा है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

बीते शनिवार को मध्य प्रदेश के जबलपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के रोड शो के दौरान हुए इस धमाके से अचानक सब घबरा गए. राहुल गांधी जब मिनी बस पर सवार थे तो उनसे चंद कदम की दूरी पर ही अचानक आग की लपटें उठीं. एकदम से तो किसी को समझ ही नहीं आया कि ये क्या हुआ. लेकिन शुरुआती जांच के मुताबिक राहुल गांधी की आरती उतराने के लिए जो थाल लाई जा रही थी उसकी आग से गैस से भरे गुब्बारे फट गए और अचानक आग की लपटें उठीं थीं.

अचानक उठी आग की लपटें देख सभी चौंक गए. इस घटना को राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक भी माना जा रहा है. राहत की बात यह रही कि धमाका काफी छोटा और मामूली था, लेकिन ऐसी नौबत भी क्यों आई ये सवाल उठ रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement