Advertisement

राहुल की जैकेट को लेकर रार, बीजेपी ने निशाना साधा तो कांग्रेस ने किया पलटवार

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश ना करे.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

मेघालय में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की पहनी जैकेट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में जुबानी जंग छिड़ गई है. दरअसल राहुल गांधी मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में कांग्रेस की ओर से आयोजित एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. यहां राहुल ने काली जैकेट और नीली जींस पहन रखी थी. बीजेपी की मेघालय यूनिट ने मंगलवार को एक ट्वीट में राहुल की जैकेट को कीमती बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पर तंज कसा.

Advertisement

बीजेपी के ट्वीट में एक तरफ राहुल गांधी की तस्वीर दिखाई गई. साथ ही एक ई-कॉमर्स कंपनी की वेबसाइट का स्क्रीन शॉट भी दिया गया. इसमें राहुल की पहनी जैकेट से मेल खाती ही जैकेट देखी जा सकती है. इस जैकेट के ऊपर की तरफ बराबरी के साथ हार्टले-टू-इन-वन जैकेट लिखा है. इसकी कीमत 995 डॉलर बताई गई. इस लिहाज से इस जैकेट की कीमत 64 हजार रुपये के करीब बैठती है. बरबरी ब्रिटेन का प्रीमियम फैशन ब्रैंड है, जिसका हेडक्वार्टर लंदन में है.

बीजेपी की मेघालय यूनिट ने साथ ही लिखा है, 'तो @OfficeOfRG, सूट (तंज) बूट की सरकार मेघालय के सरकारी खजाने से व्यापक भ्रष्टाचार से खसोटे गए ‘काले’ धन के साथ? हमारी तकलीफों पर गीत गाने के बजाए आप मेघालय की अपनी नाकारा सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश करते तो अच्छा रहता. आपकी ये बेपरवाही हमारा मखौल उड़ा रही है!'   

Advertisement

कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी असली मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश ना करे.

रंजीत रंजन ने कहा, ‘बीजेपी इस तरह के मुद्दे इसलिए उठा रही है क्योंकि वो बेरोजगारी, किसानों के संकट जैसे असली मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके. क्या हम भी उन गुच्ची शॉलों के बारे में बात करें जो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पहनते हैं. या प्रधानमंत्री मोदी जो सूट और चश्मे पहनते हैं, उनकी बात करें. हम सिर्फ उन्हीं असल मुद्दों की बात करेंगे, जिनसे देश को सामना करना पड़ रहा है.’

शिलॉन्ग में राहुल गांधी कांग्रेस की राज्य इकाई की ओर ‘सेलिब्रेशन ऑफ पीस’ के नाम से आयोजित म्यूजिक कॉन्सर्ट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे.  

बीजेपी के ट्वीट पर कांग्रेस कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट की संयोजक प्रियंका चतुर्वेदी ने भी जवाबी वार किया. प्रियंका ने लिखा, ‘मेघालय के जीवन जीने के तरीके से उनके (राहुल गांधी) घुलने मिलने से क्यों फिक्र हो रही है? क्योंकि मेघालय निश्चित रूप से पाखंड और जुमलेबाजी को जीवन के तरीके के रूप में अपनाने को तैयार नहीं है. ‘डोन्ट वरी, बी हैप्पी.’

'राहुल गांधी का मेघालय जाना भाजपा को हजम नहीं हो रहा'

राहुल की जैकेट को मुद्दा बनाए जाने पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने प्रधानमंत्री मोदी के डिजाइनर सूट का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि 10 लाख के सूट का जवाब अभी तक नहीं आया, जो एक करोड़ में बिका था. मीम अफजल यही नहीं रूके. उन्होंने कहा 'राहुल के मेघालय पहुंचते ही बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है और अब इस दर्द को मिटाने का वह कोई अलग तरीका ढूंढ रहे है. मोदी खुद को प्रधान सेवक बुलाते हैं लेकिन जब हमने उन पर सवाल उठाया और पूरे देश ने उसकी निंदा की कि अगर मोदी एक फंक्शन के लिए दस लाख का सूट पहनते हैं तो कैसे वह प्रधान सेवक हैं? तो उसका जवाब तो भाजपा ने दिया नहीं.'

Advertisement

मीम अफ़ज़ल ने कहा 'पहली बात तो यह है कि राहुल गांधी की जो जिंदगी है वह सादा तरीके से रहने के आदी हैं. मुझे नहीं मालूम कि यह तस्वीरें कहां से आई है पर जो बब्बर शेर मेघालय पहुंचा है, बीजेपी उससे घबराई हुई है. राहुल गांधी का मेघालय जाना भाजपा को हजम नहीं हो पा रहा है.'

वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हम इसको मसला नहीं बनाना चाहते. नकवी ने कहा, 'राहुल गांधी हम को टारगेट करते थे, लेकिन हम उनको टारगेट नहीं करेंगे. राहुल गांधी कौन सी जैकेट पहनते हैं, उनको ये देखना चाहिए. देश क्या चाहता है इसको समझे तो अच्छा रहेगा, नहीं तो देश की जनता उनको इसी तरह से रिजेक्ट करती रहेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement